Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : कक्षा 8 पास वालों के लिये नौकरी का सुनहरा अवसर

जौनपुर धारा, जौनपुर। शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र.के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय कैम्पस जौनपुर में 26 दिसम्बर...
HomeदेशHusband killed with the help of lover : पैसों के लिए प्रेमी...

Husband killed with the help of lover : पैसों के लिए प्रेमी संग पति को उतारा मौत के घाट

  • 800 किमी दूर छिपाया शव, लाल रंग की कार से सामने आया सच
  • 8 करोड़ रुपये की संपत्ति पत्नी के नाम करने से किया था इनकार

नई दिल्ली। दुनिया में अब इंसानियत खत्म हो गई है। लोग पैसों के लिए अपनों को भी मार देते हैं जिसके साथ वो जीने-मरने की कसम खाते हैं, उसे मौत के घाट उतारने में अब लोग जरा भी संकोच नहीं करते। तेलंगाना में इसी तरह का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर शायद ही किसी को यकीन हो।एक महिला ने पैसों की खातिर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, इसमें पति-पत्नी और वो वाला भी एंगल सामने आया है। पुलिस के अनुसार, तेलंगाना में महिला ने अपने पति को 8 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति के शव को ठिकाने लगाने के लिए 800 किलोमीटर का सफर तय किया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें मृतक की पत्नी निहारिका, उसका प्रेमी निखिल और एक अन्य आरोपी अंकुर शामिल है। आरोप है कि निहारिका ने अपने प्रेमी और अंकुर की मदद से अपने पति की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए कर्नाटक ले गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी निहारिका ने अपने 55 वर्षीय बिजनेसमैन पति रमेश की 1 अक्टूबर को उप्पल में हत्या कर दी थी। रमेश ने अपनी 8 करोड़ रुपये की संपत्ति पत्नी के नाम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद निहारिका ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद निहारिका अपने दोनों साथियों के साथ रमेश के शव को कर्नाटक के कोडागू जिले में एक कॉफी एस्टेट में ले गई। यह मामला तीन हफ्ते पहले तब सामने आया, जब पुलिस को कर्नाटक के कोडागू जिले के एक कॉफी बागान में एक अज्ञात और जला हुआ शव मिला। पुलिस के लिए जले हुए शव की पहचान करना एक चुनौतीपूर्ण काम था। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान एक लाल रंग की कार पुलिस के ध्यान में आई। जांच में आगे पता चला कि कार रमेश के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिनकी पत्नी ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तेलंगाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच शुरू की। जैसे-जैसे व्यवसायी की हत्या की साजिश की जांच आगे बढ़ी, पुलिस को उसकी पत्नी निहारिका पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान निहारिका ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपने साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने बताया कि निहारिका पेशे से इंजीनियर है। उसने कम उम्र में शादी कर ली थी और मां बनने के बाद उसका तलाक हो गया। निहारिका हरियाणा में एक वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद थी, जहां उसकी मुलाकात दूसरे आरोपी अंकुर से हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद उसने दूसरी शादी रमेश से की। इसी दौरान उसका निखिल से भी अफेयर चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, निहारिका ने अपने प्रेमी निखिल और आरोपी अंकुर के साथ मिलकर रमेश की संपत्ति हासिल करने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई।

Share Now...