जौनपुर धारा, जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के भोगीपुर कठार पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर पशु-तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस सम्बन्ध में पुलिस ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति के जारी करते हुए बताया कि रात्रि भ्रमण के दौरान भोगीपुर कठार पुलिया के पास अचानक प्रतापगढ क्षेत्र की ओर से एक बाइक आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम द्वारा बाइक को रोकने का प्रयास किया गया, तो बाइक चालक ने बाइक ना रुकते हुए पुलिस वालों पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस के द्वारा एक राउण्ड फायर किया गया। गोली एक बदमाश के दाएं पैर में लगी और वह पुलिया से दस कदम पहले गिर गया। घायल बदमाश ने अपना नाम शब्बीर पुत्र सत्तार साकिन निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर बताया। जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315बोर तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। वहीं मौके से असीन पुत्र साविर खान निवासी ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
― Advertisement ―
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा
डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार
Previous article
Next article