Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी

जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
Homeअपना जौनपुरपत्रकार के दादा का निधन

पत्रकार के दादा का निधन

जौनपुर धारा, केराकत। पत्रकार आनंद कुमार के दादा रामकिशुन राम का गुरुवार की देर रात निधन हो गया वे 85 वर्ष के थे। उन्हें उम्र जनित बीमारियों के कारण वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आनंद कुमार के माता पिता का बहुत पहले ही निधन हो गया था। आनन्द की परवरिश उनके दादा ने ही की थी। निधन की खबर सुनकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक दीपनारायण सिंह, तहसील अध्यक्ष संजय शुक्ल, महामंत्री राजेश यादव, उपाध्यक्ष पंकज कुमार राय सहित अन्य साथी पत्रकारों सुरेश यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, राम जनम पटेल, त्रिलोकी राम गुप्ता आदि अनेक लोगो ने घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।

  • पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को दी गयी श्रद्धांजलि

जौनपुर धारा, थानागद्दी। शाहगंज कोतवाली प्रभारी तथा केराकत कोतवाली थाना के पूर्व प्रभारी आदेश त्यागी की बेटी के अल्प आयु में निधन हो जाने पर मु़फ्तीगंज और केराकत में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस बड़ी विपदा को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मु़फ्तीगंज में हुई श्रद्धांजलि सभा में संजय शुक्ल, पंकज राय आदि ने दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की जब कि केराकत में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दीपनारायण सिंह, रामशरन यादव, पप्पू सरोज, केके वर्मा, पंकज सिंह, नवीन सिंह आदि रहे। विदित हो कि पुलिस इंस्पेक्टर आदेश त्यागी की सोलह साल की बेटी गौरी का पिछले 4 जून को लीवर की बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

Share Now...