पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने कर दी हत्या

0
25

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक शख्स ने बेवफाई के आरोप में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति ने थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया.पति ने जब घटना की जानकारी पुलिस को दी तो थाने में मौजूद पुलिस वाले सन्न रह गए. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया और मौके पर जाकर जांच में जुट गई. मामला रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कंडवर गांव का है. जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाले मुलायम संखवार की पत्नी खुशबू कुछ दिनों पहले पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी विवेक के साथ भाग गई थी जिससे वो काफी परेशान था. 

बताया जा रहा है कि इन दोनों का मामला पहले थाने में भी पहुंचा था जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया था. वो लोग फिर साथ रहने लगे थे. पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने की बात को लेकर उसका पति मुलायम काफी परेशान था. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर 3-4 दिन से लगातार उनके बीच विवाद हो रहा था.  जब प्रेमी के साथ भाग जाने को लेकर फिर से विवाद हुआ तो मुलायम ने अपनी पत्नी खुशबू का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद थाने जाकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस को हत्या की जानकारी दी. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई. इस घटना को लेकर रसूलाबाद के सीओ आशपाल ने कहा कि  कंडवर गांव में रहने वाले मुलायम सिंह ने अपनी पत्नी खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी है.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here