पं.दीन दयाल उपाध्याय की मनायी गयी पुण्यतिथि

0
140

जौनपुर धारा, जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रो.राम नारायण ने पं.दीन दयाल उपाध्याय को भारतीय राष्ट्रवाद का दूत बताया। कहा कि उनका योगदान हमारे समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण रहा। प्रो.देवराज सिंह ने कहा की पंडित जी, एक प्रखर राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, एवं समाजशास्त्री थे। उनका सेवाभाव, समर्पण, और राष्ट्रवाद के प्रति आदरभाव हमें प्रेरित करता है। प्रो.प्रदीप कुमार, प्रो.गिरिधर मिश्र ने पंडित जी की भारतीय नवजागरण में अहम भूमिका की चर्चा की। इस कार्यक्रम में डॉ.एस.पी.तिवारी, डॉ.सुधीर उपाध्याय, डॉ.मारुती प्रसाद सिंह, डॉ.विजय शंकर पांडेय, डॉ.राजेश यादव, प्रभात कुमार, शिवम कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here