भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया तीसरा टी20 मैच टाई रहा. इस मुकाबले में मेजबानों ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में ऑलआउट होकर 160 रन बनाए. जब 9 ओवर के बाद बारिश के चलते खेल रोका गया तो उस समय भारत ने 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दोनों टीमों का स्कोर बराबर था. इसलिए यह मुकाबला टाई रहा भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 1-0 से सफाया किया. इस श्रृंखला में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बैटिंग की. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
इस मैच में एक समय भारत 21 रन पर तीन विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रहा था. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ 39 रन की साझेदारी कर स्कोर को 50 तक पहुंचाया. सूर्यकुमार ने कहा, मौसम हमारे बस में नहीं है. दबाव हमेशा बना रहता है. जब ऐसा नहीं होता तो कोई मजा नहीं है. उन्होंने आगे कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं. मैं कोई बोझ नहीं ढो रहा हूं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज में 124 रन बनाए. माउंट मौन्गानुई में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 111 रन की तूफानी पारी खेली थी. जबकि तीसरे मैच में 13 रन बनाए. पहला मुकाबला बारिश के चलते नहीं हुआ था. उन्हें टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया. भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से शिकस्त दी. 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेला जाने वाला मैच बारिश के चलते नहीं हुआ था. इस मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. माउंट मौन्गानुई में दूसरे मुकाबले में भारत ने कीवियों को 65 रन से हराया था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 191 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 126 रन पर सिमट गई थी. जबकि नेपियर में खेला गया मैच टाई रहा. इस तरह भारत ने टी20 सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया.