- चालीस बच्चों सहित अन्य लोगों ने उठाया लाभ
जौनपुर धारा, मुंगराबादशाहपुर। नगर के मोहल्ला गुड़हाई नागा बाबा कुटी (राजीव दाल मील) स्थित निःशुल्क पाठशाला में रविवार सुबह प्रभावती हॉस्पिटल मुंगराबादशाहपुर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का कुल 60 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉ.रमेश पाल ने बच्चों से बातचीत कर उनसे उनकी समस्याओं को सुना और उचित परामर्श देते हुए दवाइयां भी प्रदान किया। इसी के साथ मोहल्ले के लोगों, पाठशाला परिवार के साथ बच्चों के माता पिता भी चिकित्सा शिविर में शामिल हुए। चिकित्सकों ने मरीजों की शुगर, थायराइड, बीपी आदि की जांच की गई। अस्पताल की ओर से मरीज को निशुल्क दवाइयां भी दी गईं। शिविर में आये कई डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई। लोगों की बीमारियों को लेकर परामर्श भी दिया गया। प्रभावती हॉस्पिटल के चेयरपर्सन डॉ विकास पाल जनरल फिजिशियन ने बताया कि हमारा निरंतर यही प्रयास रहेगा कि कोई भी इलाज से वंचित न रह जाए। इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों को क्षेत्र के कोने-कोने तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य रहेगा। निःशुल्क पाठशाला संस्थापक/संचालक पत्रकार सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से कहीं न कहीं जनता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। सभी को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होना जरूरी है, और बच्चे स्वास्थ रहेंगे तो खुश रहेंगे और मन लगाकर पढ़ सकते हैं। अंत में पाठशाला परिवार ने आगंतुकों सहित अस्पताल की टीम का हृदय से आभार जताया और कहा यह सब कुछ आप सभी के प्यार स्नेह और आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है। चिकित्सा शिविर का कुल 60लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर डॉ.रमेश पाल, रोहित पाल शिक्षिका प्रीति गुप्ता, वर्षा मोदनवाल, रेखा, पिंकी गुप्ता, व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।