- खेलकूद स्वास्थ्य मानव जीवन का आधार है : ज्योति कृष्णा जायसवाल
जौनपुर धारा, केराकत। नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेन्ट एकेडमी स्व.चौधरी चरण सिंह स्मारक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत केराकत की चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल एवं उनके पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू नें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फीता काट कर किया, तथा फुटबॉल को फेंक कर व खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मैंच का शुभारंभ किया गया। इस दौरान चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल और उनके पति प्रतिनिधि युवा नेता कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू को नार्मल स्कूल के खेल मैदान में पहुंचते ही पहले से मौजूद भारी संख्या में भीड़ ने जोर-जोर से चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल और गोलू भैया जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। उद्घाटन मैच में धानापुर चंदौली की टीम ने पेनाल्टी कार्नर के जरिए 4-1 से देवरिया की टीम को हराकर मैच जीत लिया। फुटबॉल मैच देखने वाले खेलप्रेमियों की भीड़ से नार्मल स्कूल का मैदान खचाखच भरी हुई थी। मैंच समाप्ति के दौरान मुख्य अतिथि चेयरमैन ज्योति कृष्णा जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सर्वप्रथम नये वर्ष 2025 की आप सभी लोगों को दिली मुबारकबाद देती हूँ। इसके बाद उन्होंने कहा कि खेलकूद ही स्वस्थ्य मानव जीवन का आधार है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चेयरमैन पति प्रतिनिधि कृष्णा जायसवाल उर्फ गोलू ने कहा कि खेलकूद न केवल सामाजिक दूरी को समाप्त करता है बल्कि मन की दूरियों को भी मिटाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि तमाम शारीरिक और मानसिक बीमारियों की सबसे बड़ी वजह नौजवानों का खेल से दूरी बनाना है। इस मौके पर सभासद फिरोज खान, रविन्द्र यादव, संजय बाबा, नगर पंचायत कार्यालय लिपिक अजय कुमार निषाद, कम्प्यूटर आपरेटर अमित कुमार साहनी, कमेन्टेटर वीरेंद्र यादव बीरू रहे एवं संस्थापक दूधनाथ यादव, सुशील कुमार सोनकर, विपिन सोनकर, दयाराम गुप्ता, स्वतंत्र यादव, राजेश यादव आदि लोगों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।