बॉलीवुड के सुनहरे दौर के सबसे हैंडसम हीरो रहे देव आनंद ने अपने समय में ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं। एक वक्त ऐसा था जब देव साहब की लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी और लड़कियां उनकी एक झलक पाने को दीवानी रहती थीं। लेकिन देव साहब के दिल में तो उस वक्त की टॉप एक्ट्रेस सुरैया बसती थी। देव आनंद और सुरैया ने एक दूसरे से टूटकर प्यार किया लेकिन ये प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई। बताते हैं कि सुरैया देव आनंद से प्यार करती थीं लेकिन कुछ वजहों से उन्होंने देव आनंद का प्रपोजल ठुकरा दिया था। एक बार एक इंटरव्यू में सुरैया ने देव आनंद के साथ अपने प्यार की कहानी को साझा किया था। उन्होंने कहा कि वो और देव साहब एकदूसरे से प्यार करते थे लेकिन वो दुनिया की नजरों से बचना चाहते थे। दूसरी तरफ सुरैया की नानी इस रिश्ते के खिलाफ थीं और वो शूटिंग के दौरान सुरैया के साथ ही रहती थीं ताकि सुरैया देव साहब से बात ना कर पाए। ऐसे में सुरैया हर शुक्रवार की रात को देव आनंद से टेलीफोन पर बात किया करती थीं। दोनों ने एक दूसरे के साथ करीब सात फिल्में कीं और इस दौरान उनका प्यार परवान चढ़ा। सुरैया और देव आनंद ने विद्या, साहिर, अफसर, नीली, दो सितारे और सनम जैसी हिट फिल्मों में जोड़ी बनाई। सुरैया ने कहा कि उनकी नानी इंटरकास्ट मैरिज के खिलाफ थी, उन्होंने धमकी दी थी कि अगर ये शादी होती है तो वो दोनों को गिरफ्तार करवा देंगी। ये एक वजह रही कि वो देव साहब से शादी नहीं कर पाईं। हालांकि देव आनंद ने कहा था कि वो उनसे केवल प्यार चाहते हैं और इसके लिए धर्म बीच में नहीं आएगा। दूसरी और खास वजह करियर कही जा सकती है। दअरसल देव आनंद ने कहा कि शादी के बाद सुरैया को एक्टिंग छोड़नी होगी। उस वक्त सुरैया अपने करियर के पीक पर थीं और नहीं चाहती थीं कि शादी के चलते वो अपना सक्सेसफुल करियर खत्म कर दें। सुरैया ने कहा कि कई सारी वजहें थीं लेकिन सबसे बड़ी वजह ये थी कि मुझे देव साहब पर तो भरोसा था लेकिन खुद पर नहीं था। मैं कंफ्यूज थी। जब मैंने देव साहब से शादी के लिए मना किया तो उन्होंने मुझे कायर कहा। शायद मैं कायर ही थी और हो सकता है कि ये हमारी किस्मत में ही लिखा था।