दुर्गा व काली मंदिर पर रामायण पाठ का हुआ आयोजन

0
22

जौनपुर धारा,केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत डेहरी गांव में स्थित दुर्गा व काली माता मंदिर पर एक दिवसीय रामायण पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर पर नौ दिन की व्रती महिलाए व साथ में पुरुष भी पहुंच माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपनी मनोकामना पूरी किए। यह रामायण पाठ और मंदिर परिसर की सजावट ग्रामीणों से किया गया। जिसमें अष्टमी के दिन रामायण पाठ हवन-पूजन के साथ प्रारंभ कर भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में क्षेत्र से तमाम श्रद्धालु मंदिर पर पहुंच रामायण पाठ का लुफ्त उठाएं और प्रसाद को ग्रहण किया। यह रामायण पाठ कार्यक्रम डेहरी गांव के सभी ग्राम वासियों के सहयोग से कराया गया। इस दौरान मंदिर परिसर को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया और हर्षोल्लास के साथ लोग मंदिर पर पहुंच दर्शन पूजन कर माता रानी से सुख शांति की मन्नते मांगी। रविवार को रामायण पाठ बड़े ही धूमधाम से समापन किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह .सोनू राय.राजू  राय, हिमांशु राय, दीपक राय, लकी राय के साथ तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here