दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बहुत ही कम समय बचा है. महज तीन हफ्ते बाद ही होना है. इस बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी में दावेदारी की कहा सुनी काफी तेज हो गई है. दोनों दलों ने कहा, ‘बहुमत हासिल करने के लिए हम पूरी तैयारी कर रहे है. हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली कि जनता हमें पूरा बहुमत देगी.’ उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी 250 सीटों वाली एमसीडी में 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहेगी. दो दिन पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से कहा था कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में 230 सीटें जीतेगी. एमसीडी के चुनाव 4 दिसंबर को हैं. नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 साल से सत्ता में है. बीजेपी के नेता मनोज तिवारी पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजूदा सांसद हैं. उन्होंने दावा करते हुए बताया है “इस बार, बीजेपी 150 से अधिक सीटें जीतेगी.
आपको बता दें कि दिल्ली की सड़कों और मोहल्लों में जमा कचरे का मुद्दा लंबे समय से राजनीतिक खींचतान का विषय रहा है. इसी बीच सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बढ़ते कचरे के साथ दिल्ली को कचरे का ढेर बना दिया है. इस पर मनोज तिवारी ने उनके आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि, “बीजेपी प्रतिकूल परिस्थितियों में कचरे के पहाड़ की ऊंचाई 65 फीट कम करने में मदद की है “.
मनीष सिसोदिया का आरोप
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर यह आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले नगर निगम में गाजीपुर लैंडफिल साइट से कचरा निकाल लिया था और इसे छिपाने के लिए आस-पास के इलाकों में फेंक दिया था. जिस कारण इसकी ऊंचाई कम हो गई. इस आरोप का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “हमने दिल्ली की सड़कों से 412 कचरे के ढेर हटा दिए है”
बीजेपी सांसद ने अरविंद केजरीवाल को क्या कहा ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एमसीडी का फंड रोके जाने का आरोप लगाते हुए तिवारी ने कहा, “दिल्ली सरकार हमारा एमसीडी का पैसा रोक कर रखती थी, लेकिन हमने उस व्यवस्था को बंद कर दिया है. हमने अब सुनिश्चित किया है कि दिल्ली सरकार के बजट से फंड मिले. एमसीडी के लिए आवंटन सीधे नगर निगम को आएगा.” बीजेपी नेता ने यह भी कहा, “किसी भी एमसीडी शिक्षक, सफाई कर्मचारी या डॉक्टर को अब अपने वेतन के लिए धरने पर नहीं बैठना पड़ेगा.