दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने SI समेत 3 जवानों को दिया इनाम

0
22

पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान के दिल्ली पुलिस के एसआई समेत दो जवानों के साथ अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सब-इंसपेक्टर अक्षय और उनके साथ में मौजूद तीन और पुलिस के जवानों को 5-5 हजार रुपये का इनाम दिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मौके पर मौजूद जवानों को शाबाशी भी दी है. सीपी संजय अरोड़ा ने ये कहते हुए कि जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपने सिचुएशन को अच्छे से संभाला, ‘Very Well Done’.

दरअसल, आरोप है कि पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान पुलिस पेट्रोलिंग टीम को धमकी दी और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. डीसीपी ईशा पांडे ने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि दिल्ली के ओखला इलाके में स्थित तय्यब मस्जिद के पास 20-30 लोगों की भीड़ लगी हुई है. पेट्रोलिंग टीम ने वहां जाकर देखा तो एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की पार्षद उम्मीदवार अरीबा खान के पिता और पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे. वे लोग वहां माइक से उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस पर एसआई अक्षय ने पूर्व विधायक आसिफ को चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में पूछा, तो वो गुस्सा हो गए. यही नहीं आसिफ ने अपना पारा खोते हुए एसआई अक्षय के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें गालियां दी और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. कांग्रेस नेता ने इस संबंध में शिकायत दी, इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस के एसआई समेद दो जवानों के अभद्रता करने और उन्हें धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद खाने का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो अक्सर अपने कामों और बयानबाजी के लिए चर्चा में बने रहते हैं. इससे एक साल पहले भी यानी 2021 में एमसीडी कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की थी. यही नहीं आसिफ ने एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट के अलावा उन्हें मुर्गा भी बनाया था. उस समय भी एमसीडी कर्मचारियों के साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है. वहीं इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 272 वार्डों में से 181 में जीत हासिल की थी. आप 48, कांग्रेस 30 और अन्य 13 सीटें जीतने में सफल रही थीं.

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here