Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeमनोरंजनतो क्यो दो एक्टरों को डेट कर रहें है शाहरूख खान के...

तो क्यो दो एक्टरों को डेट कर रहें है शाहरूख खान के बेटे आर्यन

अपनी आने वाली फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान ने खूब सुर्खियां बटोरी इस बीच अब उनके बेटे आर्यन की भी खबरें आने लगी है। हाल ही में सोशल मीडिया में आर्यन की नोरा फतेही और पाकिस्तान की एक एक्टर के साथ काफी क्लोज फोटो देखने में आई है। इस फोटो के सोशल मीडिया में आने के बाद यह खबर उड़ने लगी की क्या आर्यन दोनों एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं या अगर दोनों को डेट नहीं कर रहे हैं तो यह पाकिस्तानी एक्टर कौन है जो आर्यन के करीब है। इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम सादिया खान जो अब आर्यन की करीबी दोस्तों में शामिल हो चुकी हैं। आर्यन जल्दी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आ गई है। यह भी हो सकता है कि इस स्क्रिप्ट में ही वह अपने करियर की शुरुआत करें। अब देखना यह है कि करियर की शुरुआत करने के पहले ही इन दो नामचीन के साथ में आर्यन का नाम आने से क्या व्यूमर्स बनते हैं। खबरों की माने तो आर्यन खान को लेकर हाल में ही गॉसिप्स थे कि वह मॉडल और डांसर नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं। कहा गया कि नोरा फतेही आर्यन खान की दुबई पार्टी में शामिल हुई थीं। हालांकि दोनों ही स्टार्स की ओर से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। नोरा को लेकर इसके पहली भी कई बातें सामने आई हैं जिसमे यह भी कहां गया है कि आर्यन के साथ वह कई बार स्पॉट हुए हैं।

Share Now...