- बिजली घंटो बिजली आपूर्ति रही बाधित, चरमराई व्यवस्था
जौनपुर धारा,जौनपुर। गुरुवार की दोपहर तक चले तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है, इस प्राकृतिक आपदा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पेड़ तेज हवाओं की वजह से कहीं पेड़ गिरा तो कहीं बिजली का पोल टूट गया। कुल मिलाकर तूफान से क्षेत्र में व्यापक नुकसान पहुंचाया है। कुछ के जमीन की बाउण्ड्री वाल भी उखड़ गई हैं। अचानक मौसम में करवट बदली है, जिसमें गुरुवार की दोपहर तक जौनपुर में ओले भी गिरे।

मौसम विभाग ने पहले ही बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ गिर गया। गुरूवार को शहर व ग्रामीण इलाकों में पेड़ उखड़कर धराशायी हो गए, साथ ही बिजली के पोल व तार टूटने से पूरे जिले की बिजली आपूर्ति चरमरा गई। तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। आंधी व ओलों से किसानों का भारी नुकसान हुआ। चार दिन पूर्व ओलों के साथ बारिश हुई थी, इसके बाद मौसम थोड़ा साफ हो गया था। लेकिन पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुआ। गर्मी से बेहाल लोगों को दोपहर में आई आंधी ने राहत दी। तेज हवा के झोंको से कई पेड़ व बिजली के पोल उखड़कर गिर गए।

शहर में बोर्ड, बैनर और टीन टप्पर उड़ गए। पूरे जिले की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। तूफान से आम की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इसके अलावा मड़ाई के लिए पड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ। फसलें दूर-दूर तक उड़ गई, इसके पहले दिन में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी रही। चौकियां धाम के देवचंदपुर स्थित जिओ टावर के पास लगा 11हज़ार विद्युत पोल टूटकर गिर गया। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना जिओ कर्मचारी के साथ बिजली कर्मियो को दी है। यह जर्जर खम्भा पहले से ही एक तरफ झुक गया था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिओ कर्मचारी से की थी। आज तेज हवाओं के साथ आई आधी में पोल का खम्भा टूटकर सड़क पर गिरा पड़ा है। हालांकि घटना के समय बगल की सड़क मार्ग पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था अन्यथा खतरा हो सकता था।
- तूफानी बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, गई एक की जान

जौनपुर धारा,जौनपुर। तूफानी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है, परंतु काट कर रखी गई तथा खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को हुए नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ दी है। जिन किसानों ने दंवाई का काम पूरा कर लिया था, उनमें से अनेक लोगों को भूसे का व तेज हवाओं के चलते भी फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता ला दी है, लगातार अथक परिश्रम के बाद अब फसल तैयार हो चुकी है, ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक दंवाई नहीं की थी, उनको बहुत नुकसान पहुंचा है। कलेक्ट्रेट में आंधी से नीम की पेड़ की एक टहनी टूटकर गिर गई। इसके अलावा सुइथाकलां में एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।