तनाव मुक्त जीवन की औषधि आध्यात्मिक सहारा : बी.के.पूनम

0
12
  • नौ दिवसीय अलविदा तनाव कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। कटरा मुहल्ला में स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के मैदान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुंगराबादशाहपुर द्वारा मंगलवार की शाम को 6.30बजे से रात्रि 8.30तक तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए अलविदा तनाव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ब्रह्म कुमारीज इंदौर की बीके पूनम बहन(सीएस) शिविर में जुटने वाले लोगों को तनाव से मुक्ति के लिए मेडिटेशन और अन्य कार्यक्रमों के सम्बंध में जानकारी देगी। उक्त जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी में आयोजित पत्रकार वार्ता में बी.के.पूनम बहन ने अलविदा तनाव के संबंध जानकारी दी। उन्होने कहाकि तनाव मुक्त जीवन की औषधि-आध्यात्मिक सहारा है। आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने से डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, डिप्रशन और हृदय रोग जैसे गंभीर रोगों से मुक्ति मिल सकती है। बीके पूनम दीदी ने कहा कि इसका नाम गुडबॉय टेंशन भी हो सकता है। इसके नाम में कोई खास बात नहीं है। कहा कि बच्चे हो या बुजुर्ग इन दिनों सभी तनाव में है। इस समय लाइफ स्टाइल नेगेटिव हो गई है। इससे कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियों में लोग फंस जा रहे है। यह दो तरह का होता है, इनमें मानसिक डिजिज और शारीरिक डिजिज है। मानसिक डिजिज में तनाव प्रमुख है। हम मेडिकल साइंस को भी मानते है, लेकिन दवा और दुआ दोनों अपना लिया जाए तो जिंदगी काफी आसान हो जाती है। उन्होने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि फ्लाइट में एक अंग्रेज यात्री मिला वह देश की सभ्यता और संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की लाइफ स्टाइल काफी अनोखी है। जब हम जड़ की तरफ लौटेंगे तभी लाइफ स्टाइल पाजिटिव होगा और कई मानसिक बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। यह 29 अप्रैल से 7 माई तक चलेगा। इस मौके पर संचालिका अनीता दीदी, रजनी बहन, ममता बहन, ज्योति बहन, नेहा बहन, खुशबू, शोभा, संगीता, नगीना, रवि, अविनाश, उपेंद्र, रामेश्वर तिवारी व विवेक आदि लोग मौजूद रहे।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here