Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeव्यापारनौकरियाँडीयू में दाख‍िले के लिए क्या हैं जरूरी डेट्स

डीयू में दाख‍िले के लिए क्या हैं जरूरी डेट्स

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने  2023-24 शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक (यूजी) प्रवेश कार्यक्रम की घोषणा की. इच्छुक छात्र आधिकारिक डीयू सीएसएएस वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर अपने मौजूदा डीयू आवेदनों में पंजीकरण और बदलाव कर सकते हैं. 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय 1 अगस्त को पहली सीएसएएस एडमिशन लिस्ट जारी करेगा. अगर आप भी डीयू में दाख‍िले के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहां आपको एडमिशन से जुड़ी जरूरी डेट और दाख‍िला प्रक्र‍िया से जुड़ी डिटेल दे रहे हैं. 

15 दिन में हो जाएंगे एडमिशन 
डीयू के पहले सेमेस्टर की क्लासेस 16 अगस्त से शुरू हो जाएंगी. उससे पहले दाख‍िला प्रक्र‍िया पूरी करने की योजना है.

आज शाम तक खुलेगी करेक्शन विंडो 
जो छात्र फेज वन की प्रोसेस पूरी कर चुके हैं और अपने आवेदन में कुछ बदलाव करना चाहते हैं. वो आज शाम पांच बजे तक correction window में जाकर अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. इसके बाद करेक्शन विंडो बंद हो जाएगी. 

आवेदन फॉर्म में नहीं बदल सकते ये डिटेल्स
नाम 
फोटोग्राफ 
सिग्नेचर 
जेंडर 
रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस 
मोबाइल नंबर 
उम्मीदवार की कैटेगरी, सब कैटेगरी, कास्ट, सुपरन्यूमरेरी कोटा 

इसके अलावा अगर आपने पहले ईसीए कोटा के लिए आवेदन में जिक्र नहीं किया है तो अब आप इसीए, स्पोर्ट्स या सुपरन्यूमरेरी कोटा में अप्लाई नहीं कर सकते.

च्वाइस लॉक करना जरूरी 
अगर आपने फॉर्म सबमिशन की लास्ट डे तक फॉर्म किए गए बदलावों को सेव नहीं किया है तो ये ऑटोमेटिकली लॉक हो जाएंगे. उसमें आपके द्वारा दी गई पहले की जानकारी ही सेव हो जाएगी.

पहले दौर में होगा सीटों का अतिरिक्त आवंटन
सभी कॉलेजों में सभी प्रोग्रामों के लिए केवल आवंटन के पहले दौर में यूआर, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में 20% और एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों में 30% अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जा सकता है. हालांकि, जिन कॉलेजों में पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के 5% से कम निकासी हुई थी, उनमें यूआर/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस के लिए 10% और एससी/एसटी/पीडबल्यूबीडी श्रेणियों के लिए 15% अतिरिक्त आवंटन किया जा सकता है.

Share Now...