Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeउत्तर प्रदेशडीजीपी मुख्यालय ने दी मंजूरी : लखनऊ समेत कानपुर नगर व वाराणसी...

डीजीपी मुख्यालय ने दी मंजूरी : लखनऊ समेत कानपुर नगर व वाराणसी के पूरे क्षेत्र में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू

डीजीपी मुख्यालय ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर नगर और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। कानपुर नगर और वाराणसी में एक-एक जोन बढ़ाया गया है जबकि लखनऊ ग्रामीण के थानों को लखनऊ में समायोजित कर दिया गया है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि  तीनों ही जिलों में कमिश्नरेट के पहले के ढांचे में बदलाव किया गया है। अब लखनऊ में 52 थाने, 16 सर्किल और पांच जोन होंगे। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में 49 थाने, 14 सर्किल और चार जोन होंगे। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 30 थाने, 9 सर्किल और तीन जोन होंगे।

कानपुर में सेंट्रल और वाराणसी में गोमती नया जोन बनाया गया है। कानपुर में एक डीसीपी, एक एडीसीपी और चार एसीपी का पद बढ़ाया गया है। इसी तरह वाराणसी में एक डीसीपी, एक एडीसीपी और तीन एसीपी का पद बढ़ा है। इधर, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कोई नया जोन नहीं बनाया गया। ग्रामीण के सात थानों को अलग-अलग जोन में शामिल कर दिया गया है। हालांकि लखनऊ में तीन एसीपी का पद बढ़ाया गया है।

लखनऊ में अब इतने पुलिस कर्मी

एडीजी-1, आईजी-2, पुलिस अधीक्षक-11, अपर पुलिस अधीक्षक-11, पुलिस उपाधीक्षक-28, इंस्पेक्टर-139, सब इंस्पेक्टर-1904, मुख्य आरक्षी-2352 और आरक्षी-4890

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का हुआ पुनर्गठन, बढ़ गई जोन की संख्या

डीजीपी मुख्यालय ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। वाराणसी कमिशनरेट में 3 जोन, 9 सर्किल और 30 थाने होंगे। वाराणसी में गोमती नया जोन  होगा। इसके साथ ही वाराणसी में अब जोन की संख्या दो से बढ़कर तीन हो गई है। सर्किल की संख्या भी छह से बढ़कर नौ हो गई है। काशी जोन में 13 थाने, वरुणा जोन में 10 थाने और गोमती जोन में सात थाने रखे गए हैं। काशी जोन में चार सर्किल होंगे। इसमें कोतवाली सर्किल में कोतवाली, रामनगर, आदमपुर और महिला थाना होगा। भेलूपुर सर्किल में भेलूपुर, लंका और चितईपुर होगा। दशाश्वमेघ सर्किल में दशाश्वमेघ, चौक और लक्सा थाना होगा। चेतगंज सर्किल में चेतगंज, जैदपुर और सिगरा थाने को रखा गया है। वाराणसी जोन में तीन सर्किल होंगी। कैंट सर्किल में कैंट, शिवपुर और लालपुर-पाण्डेपुर थाना होगा। सारनाथ सर्किल में सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर और पर्यटन थाना होगा। रोहनिया सर्किल में रोहनिया, मडुआडीह और लोहता थाना होगा। गोमती जोन में दो सर्किल रहेगी। पिंडरा सर्किल में बड़ागांव, फूलपुर और सिंधौरा थाना होगा। जबकि राजा तालाब सर्किल में राजातालाब, मिर्जामुराद, कपसेठी और जंसा थाना होगा।

Share Now...