जौनपुर धारा,जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा जनपद में शुरू की गई मिशन समर्थ के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नोडल विभाग बाल विकास विभाग है। इसी क्रम में शनिवार को मड़ियाहूं की दिव्यांग बच्ची सृष्टि पुत्री मनोज कुमार तथा रामपुर की बबीता पुत्री कड़ेदीन का नि:शुल्क ऑपरेशन एसआरएस हॉस्पिटल में आथोर्पेडिक सर्जन डॉ.अभय सिंह द्वारा किया गया। दोनों ही दिव्यांग बच्चों की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3 से 10 वर्ष तक के बच्चों जो पैरों अथवा हाथों से विकलांग है उनकी करेक्टिव सर्जरी का अभियान चल रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद के रेड क्रॉस सोसाइटी, बेसिक शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।
― Advertisement ―
Jaunpur News : नहीं मिला आवास तो शौचालय बना सहारा
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है विधवा महिलापरिवार को जरूरत है अंत्योदय कार्ड की, बना है पात्र गृहस्थी कार्डजौनपुर धारा, केराकत। देश...