काशी तमिल संगमम की शाम कलाकारों ने डांडिया और गरबा नृत्य से सजाई। बीएचयू महिला महाविद्यालय की छात्राओं की इस प्रस्तुति पर दर्शक मुग्ध हो उठे। उधर तमिल कलाकारों ने भी अपनी लोकनृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी।
बीएचयू एंफीथिएटर मैदान में बृहस्पतिवार को सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय से डॉ. प्रेम किशोर मिश्र एवं समूह की सितार वादन से हुई। उन्होंने राग किरवानी प्रस्तुत किया। इनके साथ सितार पर शिवान मिश्र व अभिषेक मिश्र, तबले पर सिद्धार्थ चक्रवर्ती और श्रीलंका मिश्र शेन ने संगत किया।