Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप 2022 से मिले 5 सबक, जिन्हें याद रखेगी टीम...

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से मिले 5 सबक, जिन्हें याद रखेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम पिछले 15 साल से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतज़ार कर रही है। इस बार भी यह सपना ही रह गया, ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से कहां चूक हुई।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी, तब भारतीय फैन्स को भरोसा था कि इस बार तो यह कप हमारा ही होगा। कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में बड़ी उम्मीदों के साथ टीम के 15 खिलाड़ी इतिहास रचने के लिए पहुंचे थे। भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी। गम और गुस्सा फैन्स में दिखा, लेकिन अब यहां से सीखने और फिर उसपर अमल करने की बारी है। भारतीय टीम के टी-20 खेलने के तरीके पर लंबे वक्त से सवाल खड़े हो रहे हैं। रोहित शर्मा जब कप्तान बने, तब उन्होंने इसे बदलने की कोशिश की। रोहित ने पहली बॉल से ही एग्रेसिव खेल की बात की, लेकिन यह फॉर्मूला नहीं चला। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सबक इंग्लैंड टीम से ही मिलता है, जिसने पिछले कुछ साल में अपने व्हाइट बॉल खेलने का तरीका बदला है। टी-20 वाले प्लेयर उस टीम का हिस्सा हैं, वनडे के लिए अलग टीम है और टेस्ट के लिए बिल्कुल अलग थीम है।

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जितने भी मैच खेले, उसमें अपनी प्लेइंग-11 में काफी कम बदलाव किए। विनिंग कॉम्बिनेशन ना बदलने की थ्योरी यहां लागू होती नज़र आई, लेकिन मैदान, पिच और विरोधी टीम को देखते हुए बदलाव भी जरूरी हो जाते हैं। हालांकि टीम इंडिया इन चीज़ों से भी बचती हुई नज़र आई। रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को ना खिलाने की जिद टीम इंडिया को भारी पड़ती दिखी। भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की अगुवाई में लगातार कई बदलाव और प्रयोग किए। पिछले एक साल में आधा दर्जन से अधिक कप्तान, एक दर्जन ओपनिंग जोड़ी और करीब दो दर्जन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला। लेकिन अंत में जब टी-20 वर्ल्ड कप की बारी आई तब वही पुरानी टीम चुनी गई, जो शायद एक साल पहले भी चुनी जाती. ऐसे में प्रयोग धरे के धरे रह गए, युवा खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाए। वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर पिछले एक साल में बड़े क्रिकेटर्स को लगातार आराम मिला है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार,रविचंद्रन अश्विन समेत कई सीनियर क्रिकेटर हैं, जिन्हें हर दूसरी या तीसरी सीरीज़ में आराम मिल रहा होता है। ऐसे में युवा क्रिकेटर्स को मौका मिलता है, कोई परफॉर्म करता है तो उसे मौका मिलेगा या नहीं ये पक्का नहीं है, क्योंकि सीनियर क्रिकेटर की वापसी पर उसकी ही जगह तय है। ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट को सही से इस्तेमाल करना भी एक बड़ी चुनौती है। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी शामिल रहे, जो शायद अपने नाम और रुतबे की वजह से लगातार बरकरार रहे। रोहित शर्मा, केएल राहुल लगातार फ्लॉप होने के बावजूद टी-20 टीम का हिस्सा हैं, जबकि दोनों के ही स्ट्राइक रेट पर लंबे वक्त से सवाल खड़े उठ रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक का टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल होना और उनकी जगह अन्य प्लेयर्स की जगह जाना भी बड़ा सवाल रहा।

Share Now...