जिला प्रशासन की निगरानी में आरओ, एआरओ की परीक्षा सम्पन्न

0
18

जौनपुर धारा, जौनपुर। लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा सम्पन्न हुआ। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक संपन्न हुई। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब प्रश्नपत्र के विश्लेषण किया गया है। यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती 2024प्रीलिम एग्जाम में उम्मीदवारों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें से 140 प्रश्न सामान्य अध्ययन एवं 60 प्रश्न सामान्य हिन्दी विषयों से पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है। अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय यानी कि 180 मिनट प्रदान किये जाते हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त प्राप्त करेंगे उन्हें भर्ती के अगले चरण मुख्य एग्जाम/टाइपिंग टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यूपीपीएससी की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा के जनरल स्टडीज में भारत का इतिहास, भारत व विश्व के प्राकृतिक संसाधन व भूगोल, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, इण्डियन पॉलिटी, इकोनामी और कल्चर, इण्डियन एग्रीकल्चर, कॉमर्स व ट्रेड आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गये। इसके अलावा पेपर-2 यानी जनरल हिन्दी के पेपर में विलोम, एक शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य निर्माण व सुधार, विशेषण, समानार्थी शब्द आदि से संबंधी प्रश्न आये। इस बीच जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त रहीं। प्रत्येक परीक्षा सेण्टरों पर बारी-बारी से अधिकारियों का आवाजाही लगा रहा और परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here