कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरएसएस-बीजेपी को लेकर दिए गए बयान पर घमासान मचा हुआ है. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल के बयान पर पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी हैं या भारतीय, पहले यह पता चल जाए? जय सियाराम भी लोग करते हैं और जय श्रीराम भी करते हैं.
हरियाणा के गृह मंत्री ने आगे कहा कि इन्होंने पहले राम को काल्पनिक बताया था. रामसेतु को भी काल्पनिक बताया था. हर कदम पर राम जी को लोगों के मनों से निकालने की कोशिश की थी. दरअसल, शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लोग अपना जीवन भगवान राम की तरह नहीं जीते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि जय सिया राम का अर्थ है, सीता और राम एक हैं और भगवान राम ने सीता के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी. जय श्री राम का मतलब है कि भगवान राम की जय हो, लेकिन बीजेपी और आरएसएस के लोग भगवान राम की तरह जीवन नहीं जी रहे और महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे. भगवान राम ने समाज को एक करने का काम किया. उन्होंने सभी को सम्मान दिया और उन्होंने सभी की मदद की. बीजेपी-आरएसएस के लोग इस भावना को, इस तरह की जीवन शैली को नहीं अपनाते हैं.
कांग्रेस सांसद के बयान पर बीजेपी भड़की
राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी-आरएसएस में सिर्फ श्रीराम बोला जाता है और सियाराम जैसे शब्द आरएसएस और बीजेपी वाले नहीं बोलते हैं क्योंकि वे महिलाओं का सम्मान नहीं करते. राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी (BJP) के नेता भड़क गए हैं और तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे लगता है राहुल गांधी सनातन धर्म के साथ पाखंड करते हैं.
कांग्रेस का बीजेपी को जवाब
राहुल गांधी की ‘जय सिया राम’ टिप्पणी पर मचे घमासन पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान कई मुद्दों पर बात करते हैं. अब जबकि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ नागरिकों के बीच इतना लोकप्रिय हो गया है तो बीजेपी घबरा गई है और उन पर हमला करने के लिए निराधार बातें कह रही है.