न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच एक महामुकाबला होने वाला है. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के लिए आज का मैच किसी नॉकआउट मैच से कम नहीं है, क्योंकि जो भी टीम आज के मैच में जीतेगी, वो सेमीफाइनल की ओर कदम बढाएगी, जो टीम आज का मैच हारेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. लिहाजा, इन दोनों टीमों के लिए आज का मैच काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. आइए हम आपको न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों की प्लेइंग इलेवन बताते हैं.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की थी, और अपने शुरुआती चारों मैच जीतकर अंक तालिका के टॉप पर मौजूद थी, लेकिन भारत ने उनकी जीत पर रोक लगाई और फिर न्यूज़ीलैंड ने लगातार तीन मैच गवां दिए. अब न्यूज़ीलैंड के चोटिल खिलाड़ियों की एक मुसीबत है. न्यूज़ीलैंड के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. कुछ खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके और कुछ टीम में ही. इस टीम की हालत ऐसी हो गई है कि उनके 15 सदस्यीय स्क्वॉड में सिर्फ 10 खिलाड़ी ही पूरी तरह से फिट हैं, और उन्हें मजबूरी में एक हॉफ-फिट खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में रखना पड़ सकता है. जिमी नीशन भी पूरी तरह फिट नहीं है, लेकिन शायद उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है.
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन/काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट
पाकिस्तान टीम की बात करें, तो उन्होंने शुरुआती दो मैच जीतने के बाद कई मैचों में हार का सामना किया है, लेकिन अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने वापसी की है. अगर पाकिस्तान आज के मैच में जीत जाती है, तो उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ सकती है. इस मैच में पाकिस्तान अपने पिछले मैच वाले विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जा सकती है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ