Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Jaunpur News : दो वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर धारा, जौनपुर। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कुधुआ गांव से पुलिस ने सोमवार को मारपीट के मुकदमा से सम्बंधित दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार...
Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में मिले डेंगू के नौ नए मरीज, संख्या पहुंची 222

गोरखपुर में मिले डेंगू के नौ नए मरीज, संख्या पहुंची 222

गोरखपुर में डेंगू संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को हुई जांच में एक बच्चे समेत नौ लोग डेंगू संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 222 हो गई है। इसमें शहर के 142 और ग्रामीण क्षेत्र के 80 मरीज हैं। हालांकि, इनमें 23 सक्रिय मरीज हैं। इनमें आठ अस्पताल में भर्ती हैं। शेष 15 का इलाज घर पर चल रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि नरसिंहपुर, अलहदादपुर, दीवान बाजार, निजामपुर, आर्य नगर, मिर्जापुर, माया बाजार, जिला अस्पताल और बहरामपुर में एक-एक मरीज डेंगू के मिले हैं। इनकी उम्र क्रमश: 20, 24, 40, 53, 50, 58, 29, 26, 12 वर्ष हैं।  इन मरीजों के सत्यापन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम निजामपुर, मिर्जापुर के गोरियाना टोला और इलाहीबाग में गई थी, जहां पर चार घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। इन्हें नोटिस देकर हिदायत दी गई है कि अगर दूसरी बार लार्वा मिलते हैं तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा 385 स्थानों पर सोर्स रिडक्शन किया गया।
डेंगू मरीज घबराएं नहीं, इलाज कराएं
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रो डॉ. राजकिशोर सिंह ने बताया कि डेंगू के मरीज घबराएं नहीं। यह जानलेवा नहीं है। समय से इलाज कराने पर यह ठीक हो जाता है। डेंगू होने पर पानी का सेवन ज्यादा करें, नींबू-नमक-पानी का घोल लें। फल और पौष्टिक आहार लें। विटामिन सी और जिंक लें। पेट खराब होने पर एंटीबायोटिक का कम से कम इस्तेमाल करें। क्योंकि, इससे प्लेटलेट्स घटने की आशंका कम हो जाती है। ताजा दही और ओआरएस घोल लें।

आईएमए ने डेंगू जांच और प्लेट्लेट्स का शुल्क निर्धारित किया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने निजी पैथोलॉजी और रक्तकोष में डेंगू जांच व प्लेटलेट्स का शुल्क तय कर दिया है। अब डेंगू की जांच 1,000 से 1500 रुपये के बीच होगी। जबकि, प्लेटलेट्स चार सौ से 13 हजार रुपये के बीच मरीजों को मिलेगा। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे के साथ सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. शिव शंकर शाही और मीडिया प्रभारी डॉ. इमरान अख्तर ने बताया कि सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (यह रक्तदाता के खून से निकालकर तत्काल तैयार किया जाता है) की कीमत 11000 रुपये है। यदि रक्तदाता का रक्त समूह, मरीज के रक्त समूह से मेल नहीं खाता है, तो उसमें केमिकल डाला जाता है, जिसकी कीमत दो हजार रुपये है। यह भी मरीज को देना होगा। पहले से रखा हुआ प्लेटलेट्स मात्र 400 रुपये प्रति बैग उपलब्ध कराया जाएगा। डेंगू की रैपिड और एंटीबाडी जांच एक हजार रुपये में तथा एलाइजा जांच 1500 रुपये में होगी।
Share Now...