उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. गिरते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस बीच आगे भी ऐसी ही ठंड रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और असम व मेघालय में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. गुवाहाटी में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है. इस दौरान मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.
अगरतला और गुवाहाटी में कम ठंड
बुलेटिन के मुताबिक, पूरे क्षेत्र में पारा गिरने की संभावना है, आइजोल में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस और इंफाल में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगरतला और गुवाहाटी क्षेत्र के सबसे गर्म शहर होंगे, जहां तापमान क्रमश: 29.1 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है.
दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में घना कोहरा
IMD के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे तापमान तेजी से और नीचे जा सकता है. मंगलवार को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होने की संभावना है और इसके बाद धीरे-धीरे लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 3 दिन शीतलहर
अगले 3 दिनों के दौरान उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीत लहर/गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहेगी. वहीं हिमाचल में अगले दो दिन तक कोल्ड वेव की संभावना है.