Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह

कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
Homeअपना जौनपुरगहना कोठी के तीसरे शोरूम का उद्घाटन आज

गहना कोठी के तीसरे शोरूम का उद्घाटन आज

जौनपुर। दशहरा के अवसर पर गहना कोठी अपने तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन नगर के कलेक्ट्री कचहरी तिराहा के पास दीवानी न्यायालय मार्ग पर करने जा रहा है। गहना कोठी 79वर्षों से अपने पारदर्शिता व शुद्धता के कारण जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बन गया है। ज्ञातव्य हो गहना कोठी फर्म की दो शोरूम कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने व सद्भावना पुल रोड़ नखास पर पहले से संचालित हो रही है, लेकिन इन दोनों शोरूमों के साथ ही तीसरा शोरूम कलेक्ट्री तिराहा के पास अधुनिक जलपान के सामने खुलने जा रहा है। गहना कोठी अपने नये शोरूम के शुरूआत के साथ ही तीनों शोरूमों पर हालमार्क, आसान उपायों से सोने की वापसी, आईजीआई द्वारा जाँचे परखे हीरे, बायबैक की गारंटी, आजीवन मेंटेनेस के साथ ही जिमेदारी से निर्मित आभूषण ग्राहकों को देने का वादा लेकर आ रहा है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनूÓ ने बताया कि हमारे तीनों फर्म पर ग्राहकों को सोने की शुद्धता परखने के लिये टेस्टिंग मशीन की सुविधा दी जा रही है, जिससे ग्राहक अपने पूराने सोने की शुद्धता जानने के साथ ही हमारे यहाँ से खरीदारी के समय ही आभूषण की शुद्धता परख सकतें है, और हमे विश्वास है कि हमारी यह पहल गहना कोठी परिवार और ग्राहकों के बीच के रिश्तें को और भी मजबूत करेंगी। विनीत सेठ ने बताया कि नये शोरूम का शुभारंभ 2 अक्टूबर को हो रहा है, लेकिन त्योहारी सीजन पर उत्साह को बरकरार रखने के लिये यह तिथि तीन दिनों 2, 3 और 4 अक्टूबर में बांटा गया है, जिसका कारण यह है कि शोरूम उद्घाटन के अवसर पर गहना कोठी सोने व चाँदी की बनवाई पर 50’ तक की छूट का लाभ दे रहा है, और यह ऑफर केवल शोरूम के शुरूआत के लिये ही रखा गया है। वहीं हम अपने ग्राहकों को डायमण्ड की बनवाई पर भी 100 प्रतिशत की छूट दे रहें है। विशाल सेठ ने बताया कि नये शोरूम की शुरूआत पर गहना कोठी परिवार व हमारे ग्राहक बेहद उत्साहित हैं, और हम यह भी बताना चाह रहें है कि हमारी फर्म जो फेस्टिवल ऑफर दे रही है, उसके साथ ही पूर्व से ही चल रहे 10हजार की खरीद पर कूपन वितरण की स्कीम भी लागू है। फर्म के विपिन सेठ, हर्षित सेठ, हार्दिक सेठ, आयुष सेठ सहित आदि ने उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की अपील किया है।

Share Now...