गर्मी का चढ़ा पारा, आम जन-जीनव बेहाल

0
25
  • मई जून जैसे गर्मी का अहसास करा रहा अप्रैल

जौनपुर धारा,जौनपुर। बढ़ती गर्मी ने अप्रैल माह में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। रविवार को सूरज की तपिश से पारा 37डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया। तेज और शुष्क हवाओं की वजह से दोपहर में लू जैसा माहौल बना हुआ है। तेज धूप और लू जैसी परिस्थितियों के चलते गर्मी का अहसास बढ़ने लगा है। अप्रैल माह में ही मौसम के इस बदलाव ने मौसम का मिजाज गर्म कर दिया है। जिसकी वजह से दोपहर के तापमान से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। न्यूनतम तापमान २२डिग्री तो अधिकतम तापमान ४१डिग्री सेंटीग्रेड रहा। दोपहर को तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल किया। रविवार के दिन जरूरी कामों से निकले लोग तेज धूप से परेशान हाते देखें गये। तेज धूप और चढ़ते पारे ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में हीटवेव की आशंका बढ़ गई है। हीटवेव का असर लोगों की सेहत पर ज्यादा रहता है। खासतौर से बुजुर्ग, बच्चों और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को काफी परेशानी होती है। शुक्रवार को दिन की शुरूआत सुबह की धूप खिलने से हुई तथा दिन चढ़ने के साथ ही तेजी पकड़ती धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। इस कारण से रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दोपहर में शहर के सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। पंखा भी गरम हवाएं देने लगा।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here