Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में...

खबरें एक नजर में…

  • पीस कमेटी की हुई बैठक

जौनपुर धारा, जौनपुर। चंदवक थाना परिसर में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक मोहर्रम के मद्देनजर संपन्न हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने ताजिएदारों से कहा कि ताजिए के साथ चलने वाले उद्घोषक जिम्मेदार व्यक्ति होना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा ऐसी कोई बात नहीं बोली जानी चाहिए जिससे माहौल खराब हो। जुलूस के दौरान संयमित रहे जिम्मेदारी का परिचय दे जिससे आपसी सद्भाव बना रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कोई समस्या हो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान विनय सिंह, मंजीत सिंह, सोनू सिंह, फिरोज, मासूम रजा, अतहर अली, बशीर मास्टर, इदरीश मियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

  • विद्यालय से हजारों की चोरी

जौनपुर धारा, जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र स्थित एक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों ने ऑफिस का ताला काटकर उसमें रखा सामान गायब कर दिया। क्षेत्र के केवटली स्थित सेक्रेट लाइफ स्कूल के प्रबंधक शिव कुमार उपाध्याय सुबह विद्यालय पहुंचे जहां जानकारी होने पर प्रबंधक ने थाने में सूचना देकर आरोप लगाया कि ऑफिस के ताले को काटकर उसमें रखा इंडक्शन फैन 10 केवी स्टेबलाइजर और 5000 नकदी गायब कर दिया गया। ऐसे में पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की।

  • किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जौनपुर धारा, जौनपुर। सुजानगंज क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में पशु चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार मौर्य ने पशुओं में होने वाली बीमारियों से कैसे बचाव किया जाय, और पशुओं के बीमा के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी। कृषि अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र यादव ने फसलों से संबंधित रोगों से बचाव हेतु उपायों पर प्रकाश डाला तथा गाय के गोबर एवं मूत्र से बनने वाले खाद को खेतों के लिए उपयोगी बताया। देशी खाद बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छोटे लाल पांडेय ने बताया कि सभी किसान अपने आस पड़ोस में इस प्रकार की संगोष्ठी की चर्चा जरूर करें। कई समूहों द्वारा किये जा रहे अपने उत्पादन की जानकारी दी, जिनमें मशरुम की खेती कर रहे राजेंद्र सरोज निवासी बाबूरामपुर तथा मोहरियांव ग्राम सभा में अगरबत्ती बनाने के विषय में किसानो को जानकारी दी गयी। जहाँ पर कई ग्राम सभा के किसान के साथ सहायक विकास अधिकारी करमचंद मौर्य, स्टोर कीपर मनोज कुमार, पशु विभाग से रोहित कुमार मौर्या, सूरज सहित पशुपालक एवं किसान सहित लोग मौजूद रहे।

  • दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

जौनपुर धारा, शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चिरैया मोड़ के समीप चोरी की योजना बना रहे दो शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने हमराहियों के साथ गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

बुधवार की रात नगर में भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर हमराहियों के साथ अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ पर पहुंचे। उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने चोरी की की बात कुबूल की। दोनों ने अपना नाम अभिषेक पांडेय पुत्र चंद्र प्रकाश पांडेय निवासी गौरा बभनान थाना रौनाही अयोध्या बताया व दूसरा उक्त जनपद के तरथर निवासी हरजीत सिंह पुत्र संजय सिंह बताया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक मोबाइल व एक सोने की अंगुठी व एक सोने की ब्रेसलेट बरामद कर गुरुवार की सुबह संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान भेज दिया।

  • ईओ ने कर्मचारियों संग किया पौधरोपण

जौनपुर धारा, सिरकोनी। नगर पंचायत कचगांव की अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने बृहस्पतिवार को अपने कर्मचारियों के साथ वार्ड सादात मसौड़ा में पहुचकर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधरोपण किया। ईओ आस्था पाठक ने वार्ड में सागौन, जामुन, नीम, आम आदि के पौधे लगाए। उन्होंने अपने सफाई कर्मियों को उक्त लगे हुए पौधों की देखरेख करने के लिए भी निर्देश दिया। इस दौरान किशन सिंह, आसिफ खान, दीवाकर उपाध्याय, कामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Share Now...