खबरें एक नजर में…

0

पुत्र के अपहरण का महिला पर लगा आरोप

जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में विनोद सिंह ने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है। वहीं दिए गए प्रार्थना पत्र में विनोद ने बताया कि मुंगराबादशाहपुर में मेरा पुत्र हिमांशु सिंह बीते एक अप्रैल को कुछ सामान लेने गया हुआ था, करीब एक बजे रामनगर निवासी एक महिला ने बहला फुसलाकर मेरे पुत्र को अपने प्रेम जाल में फंसाकर कहीं दूर लेकर चली गई। बहुत खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। बेटे के नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आ रहा है। बेटे ने इसी वर्ष इण्टर बोर्ड का परीक्षा दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है और जांचकर युवक को खोजने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

युवक ने खाया जहर, पति पत्नी में हुआ विवाद

जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव काछीडींह में गुरूवार को एक युवक ने जहर खा लिया। जिससे हालत गंभीर होने से उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उक्त गांव निवासी अवनीश सिंह गोलू 29पुत्र कमलेश सिंह जिसका किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इसी बात से आक्रोशित होकर वह जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजनों ने उपचार हेतु उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में ले गए। जहां पर उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विधवा संग दुष्कर्म के आरोपित को भेजा जेल

जौनपुर धारा,खुटहन। सेंवईं नाला पुल के पास सुनसान स्थल पर तीन माह पूर्व स्कूटी सवार विधवा महिला को रोक उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के आरोपित को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम खुटहन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद दूसरे दिन उसे चलान न्यायालय भेज दिया गया।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 35वर्षीया विधवा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बीते 5जनवरी की शाम वह स्कूटी से पटैला बाजार से वापस घर लौट रही थी। उक्त नाले के सुनसान स्थल पर पहले से घात लगाए बैठे शेरापट्टी गांव निवासी रवी यादव उसे रोक जान से मार देने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप के आधार पर पुलिस ने रवी के खिलाफ उचित धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित चौराहे पर मौजूद है। वह कहीं भागने के फिराक में सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा है। थाना अध्यक्ष ने अपने साथ अपराध निरीक्षक हरिनाथ भारती व हमराहियों को लेकर घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया।

विभिन्न खेलों का स्टेडियम में प्रशिक्षण प्रारम्भ

जौनपुर धारा,जौनपुर। जिला क्रीडा अधिकारी डॉ.अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ.प्र.,लखनऊ के निर्देश के अनुसार 05 अप्रैल से खेलों को बढ़ावा देने के लिए जनपद में 05 खेलों का शिविर प्रारम्भ किया जाना है। जिसमें तलवारबाजी, वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो एवं बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

18वर्ष से कम आयु वर्ग के वे खिलाड़ियों को शिविर में खेल प्रशिक्षण में डिप्लोमा प्राप्त योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण का कार्य किया जायेगा। तलवारबाजी में प्रशिक्षण का कार्य राजकुमार यादव, वॉलीबाल में पूजा यादव, कबड्डी में कन्हैया सिंह यादव, खो-खो में अमरजीत यादव एवं बॉक्सिंग में शशि कुमार यादव द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक खिलाड़ी सम्बन्धित प्रशिक्षक से या जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर अपने खेल में पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए खिलाड़ियों को फोटो व पहचान पत्र के साथ शासन द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर आना होगा। यदि किसी भी खिलाड़ी को पंजीकरण में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न होती है तो जिला खेल कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकता है।

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल

जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे दोनो सगे भाइयों में हुई जमकर मारपीट में दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। उक्त ग्राम निवासी राममूरत सरोज पुत्र राजमणि सरोज 47वर्ष से दोपहर जमीनी विवाद को लेकर अपने छोटे भाई राम सूरत सरोज 44वर्ष से कहा सुनी होते होते लाठी डंडे से मारपीट होने लगी। जिसमे दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन दोनो को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद राममूरत की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here