Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरखबरें एक नजर में...

खबरें एक नजर में…

बिना पंजीकरण खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर होगी कार्यवाही : डॉ.तूलिका शर्मा

जौनपुर धारा,मडियाहूँ। बिना पंजीकरण व अनुज्ञप्ति के खाद्य कारोबार करने वालों को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग काफी गंभीर है। उन्होंने खाद्य सामग्री का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से आग्रह किया है कि वह खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का पालन करते हुए अपना कारोबार करें, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।खाद्य कारोबारी जैसे खुदरा विक्रेता, थोक विक्रेता, वितरक, उत्पादक, होटल, ढाबा, कैटर, फल एवं सब्जी विक्रेता, फूड सप्लीमेंट की बिक्री करने वाले, सरकारी व गैर सरकारी परिसर में संचालित कैंटीन, ठेला खुमचा संचालक आदि लाइसेंस रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें। बिना रजिस्ट्रेशन के खाद्य कारोबार करना अपराध है। इसमें 6माह का कारावास एवं 5लाख तक के जुर्माने का प्रावधान भी है। उन्होंने सभी फल एवं सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वह जुर्माने से बचे और अपना पंजीकरण अवश्य कर ले।

अध्यापकों की अनुपस्थिति के चलते बीईओ ने संभाली कमान

जौनपुर धारा,जौनपुर। शासन-प्रशासन चाहे कोई भी हथकंडा अपना ले, पर गुरूजन अपने लेट लतीफी से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सब पढ़े सब बढ़े का सपना कैसे साकार होगा? यह एक चिन्तनीय विषय उभर कर सामने आ रहा है।

बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला शिक्षा क्षेत्र के बघरवारा स्थित बेसिक स्कूल का प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि टाइम एण्ड मोशन को धता दे वहां पर तैनात शैक्षणिक कर्मी प्रार्थना सभा तक विद्यालय पहुंचने में देरी की। जबकि निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य मौके पर 08.04मिनट तक सभी को अनुपस्थित देख दंग रह गए। फिलहाल गुरूजनो की अनुपस्थिति में उन्होंने स्वयं प्रार्थना सभा की कमान संभालते हुए दैनिक गतिविधियों को गति देना अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझा। पूछने पर उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी अनुपस्थित थे, लेकिन बाद में आ गए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यदि यही स्थिति रही तो सरकार के सब पढ़े सब बढ़े का सपना कैसे साकार होगा? यह एक चिन्तनीय विषय आम जनमानस के सामने उभर कर आ रहा है।

संचारी रोग अभियान : पशु चिकित्साधिकारी ने किया जागरूक

जौनपुर धारा,खेतासराय। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को पशु चिकित्साधिकारी सोंधी डॉ.विपिन सोनकर की अध्यक्षता में कस्बा स्थित डोभी वार्ड में पशुपालकों को जागरूक किया गया।

इस दौरान पशुपालकों को बांधने वाले स्थल को साफ-सुथरा बनाएं रखने के साथ-साथ गर्मी में एहतियात बरतने की सलाह दी गई। अभियान को सफल बनाने के लिए पशुचिकित्साधिकारी सोंधी डॉ.विपिन सोनकर ने पशु-पालकों, सूकर पालकों संवेदीकरण करते हुए बताया कि पशु के बाड़े की नियमित साफ-सफाई, पशुओं को छुट्टा न छोड़ने की अपील किया। इसके साथ-ही-साथ गंदा पानी के आस-पास चूना छिड़काव करने की सलाह दिया। सूकर पालकों से कहा कि मल-मूत्र मनुष्यों में संक्रामक रोग फैलने का भय होता है। इसके लिए उसके मल-मूत्र को अच्छी तरह से सफाई करें। उनके मल-मूत्र को किसी गड्ढे में डालकर नष्ट कर दें जिससे कोई संक्रामक रोग न फैले।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

जौनपुर धारा,जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अबीरगढ़ टोला में सोमवार की शाम लगभग 7 बजे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उक्त मोहल्ला निवासी स्वर्गीय शंभू नाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र अमरदीप गुप्ता का शव घर के एक कमरे में देखा गया। परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राज कालेज राम प्रकाश यादव सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार वह कुछ दिनों से मानसिक रोग ग्रसित था और कई कई दिनों तक खाना नहीं खाता था और भूखा प्यासा घर में ही पड़ा रहता था। फिलहाल पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है।

बीस लीटर अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर धारा,जौनपुर। पवांरा थाने के उपनिरीक्षक देवानन्द, हेड कान्सटेबल सर्वेश सिंह व हेड कान्सटेबल आशीष यादव के साथ बुधवार को क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सुबह करीब 11बजे उचौरा निर्माधीन पानी की टंकी से एक अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पटेल पुत्र स्व.छोटेलाल पटेल निवासी-अमोध थाना-पवांरा को एक गैलन में बीस लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।

मुस्लिम महिला को भरण पोषण का खर्च नही देने वाला आरोपित गिरफ्तार

जौनपुर धारा,जौनपुर। मछलीशहर न्यायालय के आदेश के बावजूद मुस्लिम महिला को भरण पोषण का खर्च नही देने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सुल्तानपुर जनपद निवासी अख्तरी बानो का निकाह मछलीशहर कोतवाली के बरहता गांव निवासी आसिफ के साथ हुआ था। निकाह के कुछ वर्ष बाद दोनो में तलाक हो गया।अख्तरी बानो के भरण पोषण के लिए न्यायालय ने आसिफ को खर्च देने का आदेश दिया था। किंतु आसिफ द्वारा अबतक अख्तरी बानों को कोई खर्च नही दिया। न्यायालय के आदेश से अब तक आसिफ को एक लाख पैंतीस हजार रुपए भरण पोषण के अख्तरी को देना था। किंतु न्यायालय के आदेश के अब तक रुपए नही दिया गया।आसिफ न्यायालय में हाजिर भी नही हुआ। जिसके बाद न्यायालय के द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में कोतवाली पुलिस बुधवार भोर में आसिफ को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, घायल युवक का वीडियो वायरल

जौनपुर धारा,मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली के सरांवा गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद मनबढ़ युवकों में एक युवक की पिटाई कर दिया। घायल युवक का वीडियो वायरल होने पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। बरसठी थाना क्षेत्र के भटकैया गांव निवासी शैलेश चौहान का घलावस्था में एक वीडियो वायरल हो रहा है। घायल युवक के अनुसार वह मंगलवार को मछलीशहर के सरांवा गांव में क्रिकेट खेलने आया था। वहीं उक्त गांव के आनन्द यादव, सोनू यादव और मोनू यादव से खेल-खेल में मेरी कहासुनी हो गई। क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद मैं घर लौट रहा था कि सरांवा गांव के निकट घेरकर तीनों लोगो ने लाठी, डंडे, बैट से मेरी पिटाई कर दी। मैं किसी तरह एक अस्पताल ईलाज करवा कर कोतवाली पहुंचा। जहाँ तीनों के खिलाफ तहरीर दी। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया घायल युवक का इलाज करवाकर तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं दूसरे पक्ष द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। उनका भी मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Share Now...