बाईक की चपेट में आने से महिला घायल
जौनपुर धारा,जौनपुर। बुधवार की सुबह दवा लेने रूधौली बाजार गई एक महिला बाईक की चपेट में आने से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन द्वारा उसे जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सवायन गांव निवासिनी राधिका देवी उम्र 65पत्नी दीनदयाल दीक्षित बुधवार सुबह दवा लेने जौनपुर जाने हेतु बेटे दीपक के साथ जा रही थी। रूधौली बाजार में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से निकल रही बाईक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इधर बाईक सवार घटना के बाद बाईक लेकर फरार हो गया।उस दौरान महिला के सिर और नाक पर चोट लग गई। आनन-फानन में परिजन द्वारा उसे जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
नाराज युवक ने खुद को लगा लिया आग
जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। मोहल्ला कटरा निवासी कल्लू कसेरा 45 का बीते मंगलवार को परिवार में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया, जिससे खफा होकर युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसमें वह काफी जल गया, जिसे घायलावस्था में परिजनों ने उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर ले गये। जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक ओम प्रकाश ने बताया है कि वह लगभग 70प्रतिशत जल गया है। मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाया है और उसके मुंह से शराब की महक भी आ रही थी।
आंवरा जानवर ने युवक को किया घायल
जौनपुर धारा,मुंगराबादशाहपुर। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में देर शाम को सांड के धक्के से बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सतहरिया कालोनी निवासी संदीप शुक्ला 40 जो अपनी पत्नी को दवा दिलवाने के बाद बाइक से काम करने के लिए फैक्ट्री में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कालोनी से कुछ दूर आगे ही बढ़ा था तभी सामने से आ रहे सांड ने उनके बाइक में धक्का मार दिया। जिससे वें सड़क पर गिर कर गंभीर रूप घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भती& कराया गया।जहां पर हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मनबढ़ दबंगो ने युवक को पीटा,मुकदमा दर्ज
जौनपुर धारा,जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मामुली विवाद को लेकर जौनपुर मुख्य मार्ग के पास रसूलपूर मोड़ पर मनबढ़ दबंगों ने मामुली विवाद को लेकर एक युवक को पीटकर घायल कर दिया।
शाम को रोजा इफ्तार कर घर लौटते समय रसूलपुर मोड़ पर घात लगाकर बैठे मनबढ दबंगों ने सबरहद रसूलपुर गांव निवासी 22वर्षीय अरबाज पुत्र समसाद को मामुली विवाद को लेकर लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
प्रेमी प्रेमिका रंगे हाथ पकड़े गए ग्रामीणों ने करा दी शादी
जौनपुर धारा,बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी प्रेमिका की ग्रामीणों ने दोनो की शादी करा दी।
जानकारी के अनुसार चंद्रभानपुर गांव का एक व्यक्ति जो की तीन बच्चों का पिता है, होली के दिन रंगरलियां मनाते हुए उपरोक्त थाना क्षेत्र के खुआवा गांव की बनवासी महिला दो बच्चो की मां के साथ मनाते हुए पकड़ा गया। जिसपर गांव के लोगों ने लिखा पढ़ी करा कर उस महिला की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दिया। प्रेमी अनिल कुमार उर्फ मुन्ना पटेल पुत्र राम पटेल ने लिखित तौर पर बताया है कि मैं अपने मनमर्जी से सुनीता देवी से शादी करना चाहता हूं मैं उनके निवास स्थान पर गया था। जो की मैं उनसे शारीरिक संबंध बना रहा था। तभी मुझे कुछ लोगो ने रंगे हाथ पकड़ लिया जिसका वीडियो भी बनाया है। शादी के लिए दोनो पक्ष सहमत है। हमारा परिवार भी सहमत है।
महिला स्कूटी रैली निकालकर वोटरों को किया जायेगा जागरूक
जौनपुर धारा,जौनपुर। आज महिला स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। बीएसए डॉ.गोरखनाथ पटेल ने बताया कि 28 मार्च को महिला मतदाता जागरूकता रैली स्थान इंग्लिश क्लब जफराबाद रोड से प्रातः 10 बजे शुरू होकर नगर का भ्रमण करते हुए शाही किला तक जायेगी। उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल को सभी परिषदीय विद्यालयों से नामांकन हेतु रैली निकाली जाएगी, साथ ही मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी।
बताया कि ब्लाक वार एक साथ सभी विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला लगेगी। जिसका सभी ब्लाकों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बूथ स्तर व सभी विद्यालयों पर गांवों में चुनाव पाठशाला लगाकर वोटरों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हुए 25मई को मतदान करने के लिए जागरुक करना है। शिक्षक, शिक्षामित्र विद्यार्थियों, अभिभावकों व आसपास के वोटरों को वोट बनवाने से जुड़ी सभी प्रक्रिया बताए और वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों पर होने वाली शिक्षक संकुल बैठक, अभिभावक शिक्षक बैठक, माता उन्मुखीकरण बैठकों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाये और लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीसी प्रशिक्षण विशाल उपाध्याय, डी.सी.एमआईएस दुर्गेश पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, एआरपी राजीव सिंह, डीसी बालिका शिक्षा शोभा तिवारी, डीसी एमडीएम अरुण मौर्य, डीसी सामुदायिक सतेन्द्र गुप्ता, इन्दु प्रकाश यादव, अजय यादव, संतोष अग्रहरि, राम अधीन आदि उपस्थित रहे।
बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर की अज्ञात दबंगों ने की पिटाई, पुलिस जांच मे जुटी
जौनपुर धारा,जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित इंदिरा चौक के निकट बैंक अॉफ बड़ौदा के कैशियर शिशिर कुमार मौर्य की अज्ञात दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। शाम करीब पांच बजे बैंक बंद होने के उपरांत जैसे ही कैशियर शिशिर मौर्य घर जाने के लिए बैंक से बाहर रोड पर निकले कि पहले से ही घाट लगाए बैठे अज्ञात दबंगों ने लात घुसो से जमकर उनकी पिटाई कर दी और मौके से भाग निकले। वहीं आक्रोषित बैंक कर्मचारियों ने घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए अज्ञात दबंगों के ऊपर कारवाई की मांग की है। पुलिस पीड़ित कैशियर की लिखित तहरीर तथा सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।