स्मार्टफोन में कुछ ऐसी चीज़ें भी होती हैं, जिनको हम डेली देखते तो हैं लेकिन इनके बारे में जानते नहीं है. इसी लिस्ट में स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट के पास बना होल है. शायद आपको भी इस होल के काम के बारे में नहीं पता होगा, लेकिन कभी न कभी आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि यह है किस काम के लिए भई! आपको जानकर हैरानी होगी अगर यह होल न हो तो आप कॉलिंग नहीं कर पाएंगे. यह होल दिखता बहुत मामूली है, लेकिन यह बड़े काम का है. आज की इस खबर में हम इसी होल के काम के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.
यह छोटा सा होल स्मार्टफोन में नीचे की तरफ होता है. आप चेक कर सकते हैं, आपको अपने स्मार्टफोन में चार्जिंग पोर्ट में नीचे की तरफ एक छोटा सा छेद दिखाई देगा. हम बस इसी के बारे में बात कर रहे हैं. यह छोटा सा छेद देखने में मामूली लगता है, लेकिन असल में यह बेहद काम का है. अब यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे ही आपको बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. इससे आपकी कॉल्स में नेक्स्ट लेवल की क्वालिटी मिलती है. दरअसल, यह नॉइस कैंसिलेशन माइक हैं जो अब हर स्मार्टफोन में ऑफर किया जाता है. इसकी बदौलत ही आप शांत और अच्छी क्वालिटी के साथ कॉल्स कर पाते हैं. यह न हो तो आपका शोर में बात करना दुश्वार हो जायेगा. अगर आपको यह होल मामूली लग रहा है या आप सोच रहे हैं कि यह फीचर ज्यादा कुछ खास नहीं करता है तो इस गलतफहमी को दूर कर दें. इसी की वजह से आपके आस पास का शोर पूरी तरह से खत्म हो पता है. इस होल की मदद से ही अगर आप शोर-शराबे के बीच हैं और किसी से आपकी कॉल पर बात हो रही है तो भले सामने वाले शख्स को आपकी आवाज ना सुनाई दे लेकिन वो शख्स आपकी आवाज को अच्छी क्वालिटी में सुन सकता है. यह सब इस होल के साथ ही संभव है. वैसे तो यह फीचर हर स्मार्टफोन में दिया जाता है, अगर न दिया जाए तो आपका कॉल करना काफी मुश्किल हो जायेगा.