Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरकुलपति ने प्रशासनिक भवन का किया औचक निरीक्षण

कुलपति ने प्रशासनिक भवन का किया औचक निरीक्षण

  • कर्मचारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
  • फाइलों के रख-रखाव पर दिया विशेष जोर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.वंदना सिंह अधिकारियों के साथ प्रशासनिक भवन के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। फाइलों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा, उसके अलावा सम्वधत्ता विभाग में का एक जनपद वित्त विभाग में शिफ्ट किए जाने पर जोर दिया। बता दें कि कुलपति प्रो.वंदना सिंह, उप-कुलसचिव अजीत कुमार सिंह, अमृतलाल पटेल, बबीता सिंह के साथ अपराह्न करीब 3बजे प्रशासनिक भवन के शैक्षणिक विभाग में कर्मचारियों की उपस्थिति देखी और उनसे कई पहलुओं पर बातचीत की उन्हें कामों के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया। शोध के लटके मामलों को निपटने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रशासनिक सभागार में पहुंची वहां शोध साक्षात्कार पर उन्होंने कहा प्रेजेंटेशन के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जानी चाहिए और साफ-सफाई पर उन्होंने नाराजगी जताई। और वहीं लान में बैठे छात्रों से कामों के बारे में जानकारी ली, सम्वत्ता विभाग में फाइलों को देखा की जमीन पर रखा गया है, उसके कारणो के बारे में पूछा, उन्होंने बारी-बारी से सभी पटल पर जाकर पूछताछ की, कर्मचारियों ने कहा की जगह व अलमारियां कम है, जिसके वजह से फाइलों का जमीन पर रखा गया है, उन्होंने इस बात पर कहा कि सम्व्धत्ता विभाग में अगर जगह की समस्या है, इस समय काफी कर्मचारी रिटायर्ड हो गए हैं और वित्त विभाग में काफी एरिया खाली है, इसलिए दो जनपद में से एक जनपद का काम वित्त विभाग के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जाएगा। उसके बाद वहां से वह सीधे वित्त विभाग में पहुंची और सभी टेबल एरिया की जानकारी ली। वित्त विभाग के हाल को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया। वित्त अधिकारी कार्यालय में पहुंची, वहां सभी कर्मचारियों अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो भी कमियां पाई उसके सुधार के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर सहायक कुल सचिव सरला यादव, अफसर अली, मुश्ताक अहमद, डॉ.दूयजेंद्र दत्त उपाध्यय, श्याम श्रीवास्तव, राजनारायण सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, संतोष विश्वकर्मा मौजूद रहें।

Share Now...