Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeअपना जौनपुरकीर्ति कुंज में अब 29 तक मिलेगा विशेष छूट का लाभ

कीर्ति कुंज में अब 29 तक मिलेगा विशेष छूट का लाभ

कीर्ति कुंज में अब 29 तक मिलेगा विशेष छूट का लाभ 91.6 गोल्ड पैलेस सद्भावना पुल रोड एवं कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहा पर अपार जन समूह उमड़ने से एक दिन के लिए और जीएसटी पर 50प्रतिशत की छूट ग्राहकों को कीर्ति कुंज प्रदान कर रही है। जो ग्राहक इस लाभ से वंचित रह गए हैं अब उन्हें एक दिन का और सुनहरा मौका मिल गया है। धनतेरस को ध्यान में रखते हुए अब 29अक्टूबर 2024तक प्रदर्शनी चलेगी। ग्रुप आफ कीर्ति कुंज  के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर नन्हेंलाल वर्मा एवं लालती देवी ने कहां कि ग्राहकों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्हें 100प्रति. हॉलमार्क ज्वेलरी गुणवत्ता पूर्ण तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है। चहारसू चौराहा स्थित कीर्ति कुंज ज्वैलर्स में ज्वेलरी प्रदर्शनी के अवसर पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी। अधिष्ठाता सनी वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लेटेस्ट डिजाइन की ज्वेलरी पर विस्तार से प्रकाश डाला। सद्भावना पुल रोड स्थित 91.6 गोल्ड पैलेस के अधिष्ठाता प्रियम वर्मा बताया कि ग्राहकों का विश्वास दिनों दिन और बढ़ता जा रहा है। पारदशी& तरीके से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों को 18 कैरेट एवं 22 कैरेट एचयूआईडी हॉलमाक& ज्वेलरी विभिन्न आकष&क डिजाइनों के साथ शोरूम पर उपलब्ध कराया गया है। ग्राहकों की विशेष मांग पर 50प्रति.की छूट जीएसटी पर भी दी जा रही है।

Share Now...