काशी से तमिलनाडु के आध्यात्मिक रिश्तों को और मजबूत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के काशी तमिल संगमम का शुभारंभ 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं, आज एक ट्रेन में 210 डेलीगेट्स वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम मोदी के बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में आयोजित समारोह में मंच पर पहुंचने के बाद सबसे पहले नादस्वरम से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद राज्यसभा सांसद पद्मश्री इलैयाराजा का संगीत वहां लोगों को झुमाएगा। काशी से तमिलनाडु के अटूट रिश्तों पर आयोजित प्रदर्शनी और मेले का भी शुभारंभ करेंगे। इसके बाद तमिलनाडु के मठ मंदिरों के 12 आदिनम का पीएम सम्मान करेंगे और आयोजन स्थल पर उपस्थिति अतिथियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी तमिलनाडु से आए छात्रों से संवाद भी करेंगे।
पीएम ने किया ट्वीट
वाराणसी आने से पहले पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया। लिखा- यह अभूतपूर्व आयोजन एक भारत, उन्नत भारत के लिए हो रहा है। काशी-तमिल संगमम सबसे अलग कार्यक्रम है। इसके साथ ही पीएम ने ‘काशी-तमिल संगमम’ का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘ये वीडियो वाराणसी और तमिलनाडु के कल्चरल हेरिटेज के बारे में बताता है।