दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, अब उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. ट्विटर के नए मालिक एलन ने कहा कि उनको जान का खतरा है. उन्हें कोई गोली मार सकता है. इस कारण वो किसी ओपन कार में घूमना पसंद नहीं करते हैं. दरअलल, एलन ट्विटर स्पेस पर जुड़े हुए थे जिस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई मेरी हत्या कर सकता है और अगर कोई किसी को मारना चाहे तो ये इतना मुश्किल काम नही हैं. हालांकि मैं उम्मीद करता हूं मेरे साथ ऐसा कुछ ना हो. एलन आगे बोले, मैं निश्चित रूप से किसी खुली गाड़ी में नहीं घूम सकता.
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
काफी दिनों से गलतार सुर्ख़ियों में है एनल मस्क

Previous article