बिहार के युवाओं के लिए पुलिस में नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. बिहार पुलिस ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन भरने का प्रक्रिया कल यानी 14 नवंबर 2022 दिन सोमवार से शुरू होगी. वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां बिहार सरकार के प्रोहिबिशन, एक्साइज और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के लिए हैं.
बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कल से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट एक महीने बाद यानी 14 दिसंबर 2022 तय की गई है. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cscb.bih.nic.in
बिहार मद्य निषेध सिपाही पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड तय किए गए हैं. जब कैंडिडेट इन्हें भी पूरा करता है उसके बाद वह अप्लाई कर सकता है. डिटल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
क्या है एज लिमिट
एज लिमिट कैटेगरी के अनुसार भिन्न है. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल तय की गई है. जबकि मेल ओबीसी/बीसी श्रेणी के कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. फीमेल ओबीसी/बीसी कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में एक साल की छूट मिलगी और उनकी उम्र 18 से 28 साल हो सकती है. एससी/एसटी कैटेगरी के लिए आयु सीमा 18 से 30 साल तय की गई है.
कितनी होगी सैलरी और कितना है शुल्क
अगर बिहार पुलिस के प्रोहिबिशन कांस्टेबल पद पर आपका चयन हो जाता है तो आपको महीने के 21,700 रुपए से लेकर 53,000 रुपए तक सैलरी मिल सकती है. अप्लाई करने के लिए जनरल, ईडब्ल्येस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 675 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 180 रुपये तय किया गया है.