Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeअपना जौनपुरकरेंट से मृत दंपति के आश्रित को मिलेगा पीएम आवास

करेंट से मृत दंपति के आश्रित को मिलेगा पीएम आवास

  • विधायक ने स्वजनों से भेंटकर आर्थिक सहायता कर जतायी संवेदना

जौनपुर धारा,खुटहन। विशुनपुर ग्रामसभा के मलूकपुर गांव निवासी दलित दंपति की खेत की बाड़ में लगे नंगे तार के करेंट से हुई मौत के मामले में घटना के सातवें दिन उनके आवास पर पहुंचे स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने दोनों नाबालिग बेटियों से मिल उनके सिर पर ममता का हाथ फेरा। उन्होंने बेटियों की आर्थिक मदद कर एक अभिभावक की तहर उन्हें संभव मदद का भरोसा दिया। आश्वासन दिया कि शव को बहुत जल्द बरामद कर लिया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि गांव के दलित दंपति रामचरित्तर अपनी पत्नी किस्मत्ती के साथ गत रविवार की सुबह खेत की सिंचाई के लिए गए थे। जहां से दोनों पति पत्नी लापता हो गए। पुलिस की पड़ताल में उनकी मौत का कारण बगल के खेत में नंगे तार से लगाई गई बांड़ में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने से होना साबित हुआ। मामले में पुलिस ने एक चमकदार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। उसकी निशानदेही पर शव की तलाश करायी जा रही है। सप्ताह बीतने को है उनका शव बरामद नहीं हो पाया है। मृतक के घर ढांढस बंधाने पहुंचे विधायक ने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि स्वजन को अविलंब प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करायें। मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया से कहा कि जो भी सरकारी योजनाएं हैं। जिसकी वे पात्र हैं,उसका पूरा लाभ नाबालिग पुत्रियों को अविलंब मुहैया कराए। इस मौके पर सीओ अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष सिंह, थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह, रोशन अली लेखपाल, अजीत सिंह, संदीप यादव, कृष्णा यादव, अवधेश सिंह, अनीस शाह, बिपिन सिंह, वीरेन्द्र कुमार, रिंकू मिश्र, गोल्डू मिश्र, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

Share Now...