Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयकत्लेआम के बाद पिता को किया हमास के लड़के का कॉल लीक

कत्लेआम के बाद पिता को किया हमास के लड़के का कॉल लीक

इजरायल और हमास के बीच दो हफ्ते से जंग जारी है. इस बीच इजरायल के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट X पर हमास के आतंकी और उसके पिता के बीच फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर की है. इस फोन कॉल में हमास का एक लड़ाका महमूद अपने पिता को बता रहा है कि कैसे उसने अपने हाथों से 10 यहूदियों को मार दिया. दावा है कि ये ऑडियो 7 अक्टूबर का है, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल में घुसपैठ कर कत्लेआम मचाया था. कहा जा रहा है कि हमास के लड़ाके ने अपने पिता को ये कॉल उसी यहूदी महिला के फोन से किया था, जिसका उसने कत्ल किया. इस महिला के शव को दो हफ्ते बाद इजरायली सेना ने बरामद किया था. इजरायली विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कैसे हमास का यह लड़ाका महमूद अपने पिता को फोन कर बताता है कि उसने 10 यहूदियों की हत्या कर दी है. यह सुनकर उसके माता-पिता बहुत खुश होते हैं.

क्या बातचीत हुई?

महमूद: हैलो डैड. डैड. मैं मेफल्सिम के अंदर हूं. अभी अपना वॉट्सऐप खोलिए और देखिए मैंने अपने हाथों से कितने लोगों को मार डाला. आपके बेटे ने यहूदियों को मार डाला.

पिताः अल्लाह-हू-अकबर. अल्लाह-हू-अकबर. खुदा तुम्हारी हिफाजत करे.

महमूद: ये मेफल्सिम के अंदर का नजारा है. मैं एक यहूदी के फोन से आपको कॉल कर रहा हूं. मैंने उसे और उसके पति को मार दिया है. मैंने अपने हाथों से दस यहूदियों को मार दिया है.

पिताः अल्लाह-हू-अकबर.

महमूद: अपना फोन खोलो और देखो मैंने कितने लोगों को मार डाला. अपना फोन खोलिए. मैं आपको वॉट्सऐप पर कॉल कर रहा हूं.

पिताः रोने लगते हैं. (शायद खुशी से)

महमूद: मैंने 10 को मार डाला. 10. अपने हाथों से 10. उनका खून मेरे हाथों पर है. मुझे अम्मी से बात करने दो.

मांः मेरे बेटे. अल्लाह तुम्हारी रक्षा करे.

महमूद: मैंने अकेले ही 10 को मार डाला.

पिताः अल्लाह. तुम्हें हिफाजत से घर पहुंचा दे.

महमूद: अब्बू, वापस वॉट्सऐप पर आओ. मैं आपको वीडियो कॉल करना चाहता हूं.

मांः काश. मैं वहां तुम्हारे साथ होती.

महमूद: अम्मी, आपका बेटा हीरो है. मैं पहला था जो सबसे पहले यहां आया. अल्लाह की मदद से. अब्बू अपना सिर उठाइए. 

(इसी दौरान  हमास का यह लड़ाका अपने साथियों से बातचीत करते हुए सुनाई दे रहा है- मारो! मारो! मारो! मारो! मारो उन्हें!)

महमूद का भाईः महमूद, महमूद. गाजा में वापस आ जाओ. बस बहुत हुआ. अब वापस लौट आओ.

महमूद: वापसी? कोई वापसी नहीं होगी. या तो जीत होगी या शहादत. मेरी मां ने मुझे इस्लाम के लिए जन्म दिया है. मैं कैसे लौट आउं? अपना वॉट्सऐप देखो कि मैंने कितनों को मार दिया है.

7 अक्टूबर से जारी है जंग

सात अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमला कर दिया था. तुरंत बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था. इन दो हफ्तों की जंग में गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गया है. फिलिस्तीन के विदेश मंत्री रियाल अल-मलिकी ने दावा किया है कि इजरायली बमबारी में अब तक 5,700 से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. इनमें 2,300 से ज्यादा बच्चे और 1,300 से ज्यादा महिलाएं हैं. वहीं, हमास के हमलों में अब तक इजरायल के 1,400 नागरिक मारे गए हैं. इतना ही नहीं, हमास के लड़ाकों ने 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है.

Share Now...