- बीडीओ के निरीक्षण में खुली पोल
- क्षेत्र पंचायत से कराए गये काम में साढ़े चार लाख का गोलमाल
जौनपुर धारा, खुटहन। विकास खंड के पिलकिछा गांव के नकबी पुरवा कस्तरा बस्ती में क्षेत्र प्ांचायत से कराये गये लाखों की लागत से ह्यूमन पाइप से बंद नाली का काम तो चौथाई भी पूरा ही नहीं हुआ, लेकिन साढ़े चार लाख का सरकारी धन का भुगतान एक साल पूर्व ही कर दिया गया। लाखों के गोलमाल का मामला तब खुला जब ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को बीडीओ गौरवेंद्र सिंह व जेई बिजय सिंह स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे। आधा अधूरा काम और पूरे का वर्षों पूर्व भुगतान की फाइल देख वे भी भौंचक रह गये। काम की स्थिति देखकर तमतमाए बीडीओ ने जेई आरएस को नोटिस देते हुए कहा कि क्यों न मुख्यमंत्री के जीरो टालरेंस नीति के तहत आपके खिलाफ कार्रवाई की जाय। मजरा निवासी मालती, बिजय लक्ष्मी, शीला, लक्ष्मी, सोनी, रीना आदि ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि बस्ती में मई 2023 में बंद नाली बनाए जाने के लिए मार्ग का लगभग 225 मीटर खड़ंजा उखाड़ दिया गया था। मात्र 67 भीतर ह्यूमन पाइप डाल रास्ते पर मिट्टी बिछा दी गई। लगभग 158 मीटर रास्ते को खोदकर छोड़ दिया गया है। उसमें बड़ी बड़ी घासें उग आई है जिससे बिषधर जन्तुओं का खतरा हमेशा बना रहता है। मामले को गंभीरता से लेकर बीडीओ ने फाइल मंगवाकर देखा तो 2022 में ही उस पर साढ़े चार लाख का भुगतान हो चुका है। उन्होंने सुइथा ब्लाक में तैनात जेई को साथ लेकर मौके पर पहुंच काम का सत्यापन किया तो आरोप सत्य पाया गया। बस्ती के दद्दन के घर से तालाब तक 225 मीटर बंद नाली के निरीक्षण में तमाम खामियां मिलीं। तालाब से पहले लगभग 158 मीटर तक रास्ते में गड्ढा बनाकर छोड़ा पाया गया। इसमें न तो चेंबर बना है और न ही ईंट चिनाई की गई है। बस्ती के पानी की निकासी भी नहीं हो रही है। मौके पर बीस ह्यूमन पाइप पड़ी दिखाई दी। नाली के नाम पर कागज में साढ़े चार लाख का ब्यय दिखाकर जुलाई 2022 में ही भुगतना करा लिया गया है। इस संबंध में ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि बरसात की वजह से काम अधूरा है जिसे बहुत जल्द पूरा करा दिया जाएगा।