Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअंतर्राष्ट्रीयईरान के विदेश मंत्री की इजरायल को धमकी

ईरान के विदेश मंत्री की इजरायल को धमकी

इजरायल हमास युद्ध का शनिवार को 21वां दिन है. दक्षिणी गाजा के बाद इजरायल की उत्तरी गाजा पर हमास के सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. हमास के मुताबिक शुक्रवार की रात को इजरायल की पैदल सेना गाजा में प्रवेश कर गई है, इस खबर के बाद ईरान ने इजरायल को धमकी दी.

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा, अगर इजरायल गाजा पर अपने युद्ध अपराध करना बंद नहीं करता है तो फिर उसको कई दूसरे मोर्चों पर भी युद्ध करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘कहीं ऐसा नहीं हो कि गाजा पर उसके युद्ध अपराध इस युद्ध को उस जगह पर लेकर चले जाएं जहां से इसको रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाए.’

इजरायल ने क्या प्रतिक्रिया दी?
ईरान के विदेश मंत्री के बयान पर इजरायल ने कोई सीधी प्रतिक्रिया तो नहीं दी लेकिन इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहु के सलाहकार ने जरूर इस पर बयान दिया. उन्होंने कहा, आज रात हमास को हमारे दुख और गुस्से का एहसास होगा. उन्होंने आगे कहा, आज रात से हम हमास से उसके इजरायल के नागरिकों के साथ किए गये अपराध का पूरा हिसाब लेंगे. ‘

‘अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है इजरायल’
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार (26 अक्टूबर 2023) को अपने संबोधन में कहा था, उनका देश अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और गाजा में जमीनी आक्रमण करने की तैयारियां की जा रही हैं और हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है.

उन्होंने कहा, इस युद्ध में हमारे दो ही लक्ष्य हैं, पहला- हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं का खात्मा करना है और दूसरा बंधकों को घर वापस लाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाना है. नेतन्याहू ने कहा, ‘इजराइल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. जमीन के ऊपर और नीचे, गाजा के अंदर और बाहर – हमास के सभी सदस्यों की मौत करीब है.

Share Now...