जौनपुर धारा, सुइथाकला। स्थानीय थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद में बीती रात इलेक्ट्रानिक की दुकान को चोरो ने निशाना बनाकर हजारों के सामान की चोरी कर लीेमामले में सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के डीहअसरफाबाद बाजार मे सोमवार की रात राज बहादुर की इलेक्ट्रानिक की दुकान को चोरो ने निशाना बना लिया। चोर दुकान में रखे लैपटॉप,कैमरा, इनवर्टर बैटरी सहित लाखों के सामान की चोरी कर लेगये। पीडित ने सुबह जब दुकान खोला तो अन्दर की हालत देख सन्न रह गया। मामले में पीडित द्वारा इलाकाई पुलिस को सूचना दे दी गई। फिलहाल चोरी घटना से बाजारवासी हतप्रभ है। बहरहाल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामले को प्रथमदृष्टया संदिग्ध मानते हुए बताया कि जाँचकर कार्रवाई की जाएगी।