Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअपना जौनपुरइपाक्सी एक्सटर्नल टेक्निक से हुआ बछड़े में बोन पिनिंग

इपाक्सी एक्सटर्नल टेक्निक से हुआ बछड़े में बोन पिनिंग

  • बाइक के चपेट में आने से हुआ था, पैर में फ्रैक्चर

जौनपुर। लखनऊ वाराणसी मार्ग पर बदलापुर तहसील के पट्टीदयाल गांव निवासी राकेश दुबे की बछिया के पैर में इपाक्सी एक्सटर्नल टेक्निक से बोन पिनिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। चिकित्सक की मानें तो यह अभी तक का पहला केस रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त पशुपालक की डेढ़ साल की बछिया रविवार शाम राजमार्ग के किनारे टहल रही थी। तभी तेज रफ़्तार से आ रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर उससे भिड़ गया, जिसमें उसका पिछला बांया पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया। घरेलू उपचार के बाद जब पशुपालक सफल नहीं हो सका, तो वह जाने माने पशु चिकित्सा में सर्जरी के क्षेत्र में माहरत हासिल रखने वाले पशु चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल से सम्पर्क किया। सर्जरी सी एकमात्र विकल्प बताते हुए मंगलवार शाम डाक्टर पालीवाल द्वारा नवीन टेक्निक से सुल्तानपुर रोड स्थित पालीवाल पेट्स क्लीनिक एण्ड सर्जिकल सेंटर पर पैर का बोन पिनिंग कर सफल उपचार किया गया। इस बाबत डाक्टर पालीवाल ने बताया कि इस टेक्निक से सर्जरी के बाद पशु अपने पैर पर तुरंत खड़ा हो सकता है। इस दौरान सहयोगी में कृष्णा प्रजापति व गौरव दूबे शामिल रहे। अंत में पशुपालक द्वारा चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Share Now...