Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
Homeव्यापारटेकनॉलॉजीइन देशों में मिलते हैं भारत से महंगे आईफोन...

इन देशों में मिलते हैं भारत से महंगे आईफोन…

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एपल के प्रॉडक्ट्स दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. कई लोगो तो एपल के प्रोडक्ट और खास तौर पर आईफोन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिलहाल तो स्मार्टफोन में आईफोन 14 कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है. क्या आपको पता है कि कई देशों में आईफोन 14 सीरीज की कीमत भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है? स्मार्टफोन मूल्य ट्रैकर, नुकेनी ने अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें उन देशों का नाम बताया गया है, जहां आईफोन 14 की कीमत भारत से ज्यादा है. आइए बाकी देशों में आईफोन की कीमत जानने से पहले अपने देश में जानते हैं कि किस मॉडल की क्या कीमत है?

भारत में iPhone 14 सीरीज की कीमत (iPhone 14 Price in India)

आईफोन 14
– 128GB: 79,900 रुपये
– 256GB: 89,900 रुपये
– 512GB: 1,09,900 रुपये

आईफोन 14 प्लस
– 128GB: 89,900 रुपये
– 256GB: 99,900 रुपये
– 512GB: 1,19,900 रुपये

आईफोन 14 प्रो
– 128GB: 1,29,900 रुपये
– 256GB: 1,39,900 रुपये
– 512GB: 1,59,900 रुपये
– 1TB: 1,79,900 रुपये

आईफोन 14 प्रो मैक्स
– 128GB: 1,39,900 रुपये
– 256GB: 1,49,900 रुपये
– 512GB: 1,69,900 रुपये
– 1TB: 1,89,900 रुपये

इन देशों में आईफोन 14 सीरीज है काफी महंगी (Most Expensive iPhone 14 Series)

iPhone 14 और 14 Plus कई बाजारों में अधिक महंगे हैं, लेकिन iPhone 14 Pro और Pro Max भारत में दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे महंगे लिस्टेड हैं. आइए जानते हैं कि सबसे महंगे बाजारों में आईफोन की कीमत कैसी है?

टर्की
लेटेस्ट जेनरेशन के आईफोन के लिए तुर्की सबसे महंगा मार्केट है. यहां iPhone 14 की कीमतें 1,35,000 रुपये से शुरू होती हैं. 14 प्लस, प्रो और प्रो मैक्स की कीमत क्रमशः 1,52,500 रुपये, 1,74,000 रुपये और 1,91,500 रुपये है.

ब्राज़िल
यह iPhones के लिए दूसरा सबसे महंगा बाजार है. ब्राजील में iPhone 14 की कीमत 1,18,500 रुपये से शुरू होती है. अन्य तीन मॉडल क्रमशः 1,34,000 रुपये, 1,48,000 रुपये और 1,63,500 रुपये से शुरू होते हैं.

स्वीडन
लेटेस्ट जेनरेशन के आईफोन 14 और 14 प्लस की कीमत क्रमश: 90,500 रुपये और 1,02,000 रुपये है. इन दोनों के अलावा, जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि प्रो आईफोन की कीमत के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है.

हंगरी
लेटेस्ट जेनरेशन के iPhone 14 की कीमत हंगरी में 91,000 रुपये से शुरू होती है.

पोलैंड
पोलैंड 89,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आईफोन 14 सीरीज के मामले में पांचवां सबसे महंगा देश है. 

Share Now...