Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरआपरेशन कर मरीज के लीवर से निकाला चाकू

आपरेशन कर मरीज के लीवर से निकाला चाकू

  • मरीज की जान बचाने में कामयाब हुए डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ

जौनपुर धारा, जौनपुर। छह दिन से एक व्यक्ति के कलेजे में फंसे छह सेंटीमीटर के चाकू को शनिवार को जिले के प्रख्यात सर्जन डॉ. लालबहादुर सिद्धार्थ ने सफल ऑपरेशन करके निकाला। डॉ. सिद्धार्थ व उनकी टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन करके मरीज की जान बचाने में कामयाब हुए। पिता को पुन: जीवन दान मिलने के बाद पुत्र समेत पूरे परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। केराकत थाना क्षेत्र के  बासबारी गांव के निवासी रामाधीन की बेटी की बीते छह नवम्बर को गोद भराई थी। इस समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर एक युवक से विवाद हो गया जिसके कारण उसे वहाँ भगा दिया गया। उसके बाद वह युवक कुछ दूरी पर जाकर रामधीन के परिवार वालों को गालियां देने लगा जिसको लेकर मारपीट होने लगी। झगड़ा छुड़ाने गए इसी गांव के मनसा राम को उसने चाकू मार दिया। परिवार वाले मनसा को पास के एक अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टरो ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के पुत्र ने बताया कि हम लोग जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया लेकिन पांच दिन तक न तो किसी डॉक्टर ने ठीक से इलाज किया न ही जांच और एक्सरे कराया जिसके कारण पिताजी की हालत बिगड़ती जा रही थी। कल शाम को हम लोग वहां से रेफर कराकर नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित डॉ. लालबहादुर सिद्धार्थ के अस्पताल ले आये। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि मैंने पहले मरीज का एक्सरे कराया तो हार्ट के नीचे लीवर में चाकू फंसा दिखाई पड़ा और पेट के अंदर खून भरा हुआ था। मैं तत्काल ऑपरेशन करना चाहता था लेकिन मरीज के परिवार वाले खून की व्यवस्था नहीं कर पाए। आज ब्लड मिलने के बाद ऑपरेशन किया। करीब डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद छह सेंटीमीटर का चाकू निकाला पाया। उन्होंने बताया कि मरीज अब खतरे से बाहर है लेकिन सामान्य स्थिति होने में तीन से चार दिन का समय लगेगा। पीड़ित के पुत्र ने बताया कि घटना वाले ही दिन हम लोग एफआईआर दर्ज कराने थानागद्दी पुलिस चौकी गए तो वहां से हम लोगों को केराकत कोतवाली भेज दिया गया।

Share Now...