Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई प्रारंभिक परीक्षा

डीएम-एसपी ने निरीक्षण कर लिया पल-पल का जायजाचप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, 34 केन्द्रों पर हुई परीक्षाजौनपुर धारा,जौनपुर। रविवार को उ.प्र.लोकसेवा आयोग के पीसीएस...
Homeअपना जौनपुरआधी रात को बाइक पर सवार होकर फरार हो गये अतुल सुभाष...

आधी रात को बाइक पर सवार होकर फरार हो गये अतुल सुभाष के सास व साले

जौनपुर धारा, जौनपुर। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड मामले में भाई की तहरीर पर बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। जिसके बाद बुधवार देर रात अतुल सुभाष के साले अनुराग सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया गिरफ्तारी की डर से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इससे पहले दिन भर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता के परिजन मीडिया को धमकाते और उनसे दूरी बनाकर रखे हुए थे। अतुल सुभाष की सास मां निशा और साले अनुराग सिंघानिया भागते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के डर से परिवार भाग गया है। ज्ञातव्य हो कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष की ससुराल जौनपुर के खोवा मंडी में है।अतुल सुभाष की सुसाइड का वीडियो और 24पन्नों का पत्र वायरल होने के बाद बुधवार से ही मीडिया का जमावड़ा पत्नी निकिता सिंघानिया के घर के बाहर मौजूद था। इस दौरान परिवार की मीडिया वालों से बहस भी हुई। अतुल की सास और साले मीडिया वालों को धमकाते भी दिखे। हालांकि, जब अतुल का साला अनुराग भाग रहा था तो मीडिया वालों ने उनसे सवाल किया। तब उसने बोला कि मां का इलाज करवाने जा रहे हैं। आधी रात को घर पर ताला लगाकर भागने की तस्वीर अब वायरल है। बता दें कि अतुल सुभाष पर उनकी पत्नी निकिता ने दहेज़ उत्पीड़न, हत्या का प्रयास समेत कुल 9 केस जौनपुर में दर्ज करवाए थे। अतुल सुभाष की शादी मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी। शादी के तीन साल बाद निकिता घर छोड़कर जौनपुर आ गई। वहीं अगले दिन सुबह यह सूचना मिली कि परिवार सभी सदस्य नगर के एक होटल में छिपे थे। हालांकि भागते समय मृतक के सास व साले की किसी ने वीडियो बना ली जो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जहां उसने 10लाख रुपए दहेज़ मांगने का मामला दर्ज करवाया। अतुल सुभाष ने अपने एक घंटे के वीडियो और 24 पन्ने के सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र किया है कि फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक और उनके पेशकर माधव ने केस को सेटल करने के लिए 5 लाख और 3 लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। रिश्वत न देने पर जज ने एलुमनी और मेंटेनेंस का आदेश जारी कर पत्नी निकिता और बेटे के लिए 40हजार महीना गुजारा भत्ता देने का आदेश कर दिया।

Share Now...