- चार दोस्तों ने मिलकर की थी आदर्श की हत्या,212 दिन बाद पुलिस अंतिम आरोपी को किया गिरफ्तार
जौनपुर धारा, जौनपुर। सरायख्वाज थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव के एक 16वर्षीय युवक आदर्श की निर्मम हत्या करने वाले समूह का अंतिम आरोपी 50हजार रूपए इनामिया को एटीएफ लखनऊ व सरायख्वाजा पुलिस ने मिलकर आरोपी रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बीते 28सितंबर को सरायख्वाजा के अतरौरा गांव के निवासी अरूनेंद्र सिंह का 16वर्षीय पुत्र शाम को घर से अचानक गायब हो गया पुत्र के गायब होने की खबर लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। लोगों ने दूर-दराज अपने रिश्तेदारों को फोन पर संपर्क किया। लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने सरायख्वाजा थाना पर तहरीर दे दी, पुलिस ने जांच शुरू की तो अंबेडकर जिले में 1अक्टूबर को आदर्श का शव एक नहर के पास मिला, पुलिस में शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में मौके पर पहुंचकर शव का शिनाख्त की और पुलिस ने मृतक के पिता अरूनेंद्र की तहरीर पर चार लोग प्रदीप कश्यप निवासी जिला मेरठ, रवि प्रजापति निवासी मल्हनी, आरिफ निवासी अतरौरा, इरफान निवासी नसरूद्दीनपुर के खिलाफ हत्या करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को 24मार्च तक गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ किया तो पता चला कि 16वर्षीय आदर्श को इन लोगों ने घर से गायब कर दिया था और उसके ही मोबाइल फोन से युवक आदर्श को छोड़ने की एवज में फीरौती की मांग की थी। मांग की गई धनराशि न मिलने पर चारों आरोपियों ने मिलकर आदर्श को अंबेडकर नगर के एक नहर में डुबोकर मार डाला था। पुलिस ने अंतिम आरोपी इरफान की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस ने इरफान के ऊपर 50हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था। इसी क्रम में पुलिस ने बीते 18अप्रैल को प्रचार वाहन में लाउडस्पीकर लगाकर इरफान के गांव में आरोपी इरफान के ऊपर 50000रूपए का इनाम की घोषणा की और जनता से इरफान की गिरफ्तारी में मदद की अपील की थी। जिसके बाद सरायख्वाजा पुलिस ने रविवार शाम लखनऊ एसटीएफ की टीम के साथ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चांदी गहँना गांव से आरोपी इरफान को घटना के 212 दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम इरफान (25)पुत्र असगर निवासी नसरूद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा बताया। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर हत्या के साथ-साथ दो अन्य चोरी के मुकदमे सरायख्वाजा थाने में पंजीकृत हैं।