Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

सपा ने बुथ से यूथ को जोड़ने के बनाई रणनीति

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर नगर के सेक्टर सी में रविवार को बुथ सेक्टर बैठक आयोजित की गई।...

E-Paper 21-07-2025

Homeअपना जौनपुरआग लगने से आधा दर्जन गुमटी जलकर खाक

आग लगने से आधा दर्जन गुमटी जलकर खाक

आक्रोशित ग्रामीणों ने आधे घंटे तक सड़क किया जाम

जौनपुर धारा, शाहगंज।  कोतवाली क्षेत्र सुरिस गांव मेंअम्बेडकर प्रतिमा के बगल संदिग्ध परिस्थितियों मेंआग लगने से लगभग आधा दर्जन गुमटी जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर स्थित सुरिस गांव में अम्बेडकर प्रतिमा के बगल उक्त गांव निवासी लालमन,  डंपी, नफीस, सतेन्द्र, रामकिशुन, चंदन की चाय पान सैलून व साइकिल बनाने की आधा दर्जन दुकानों में सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई।  सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। तबतक आधा दर्जन गुमटी जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने से नाराज ग्रामीणों ने सुबह लखनऊ बलिया राजमार्ग पर आधे घंटे तक चक्का जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि आग कुछ लोगों ने जानबूझकर लगाया है।  मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। आश्वासन के ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

Share Now...