Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeउत्तर प्रदेशआगरा में जीएसटी अफसरों के अफवाहों के बीच बाजार हुए बंद

आगरा में जीएसटी अफसरों के अफवाहों के बीच बाजार हुए बंद

आगरा में एक सप्ताह से जारी स्टेट जीएसटी के सर्वे को सोमवार को मुख्यमंत्री ने रोकने के आदेश दिए, लेकिन उससे पहले ही सुबह से स्टेट जीएसटी के अफसर छापे के लिए जहां-जहां गए, उससे ज्यादा जगहों पर बाजार बंद हो गए। अफसरों से ज्यादा तेज अफवाहें दौड़ीं, जिसमें कई बाजार ऐसे भी बंद हो गए, जहां स्टेट जीएसटी की टीम पहुंची ही नहीं। दोपहर को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी शाम तक डरे हुए व्यापारियों ने बाजार नहीं खोले। शाम को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कमेटियों से बाजार खोलने की अपील की, जिसके बाद बाजारों में दुकानों के शटर खुले।

सोमवार को शाहगंज, बेलनगंज, छत्ता, छावनी, नौलक्खा, रूई की मंडी, रामनगर, रूनकता, फतेहाबाद समेत बाजारों में दुकानें नहीं खुलीं। इन जगहों पर स्टेट जीएसटी के छापों की अफवाह उड़ गई। सुबह जिन दुकानदारों ने शटर खोले, उन्होंने 11 बजे स्टेट जीएसटी के अधिकारियों का सर्वे बताकर फिर से ताले डाल दिए। चंद मिनटों में शहर के बाजारों में छापों की खबरें फैल गईं, जिसके बाद बाजार बंद हो गया। शाहगंज, रूई कीमंडी, सोरों कटरा, संगीता टॉकीज, रामनगर, बोदला समेत बाजारों में दुकानदारों ने छापों के डर से दुकानें नहीं खोलीं। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कमिश्नर जीएसटी ग्रेड 1 से आगरा में हो रहे सर्वे के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर ने बताया कि शासन ने सर्वे पर रोक लगा दी है। टीएन अग्रवाल ने व्यापारियों से कहा कि वह डरें नहीं, वह कोई अपराधी नहीं हैं। दुकानें बंद न करें। दोपहर को मुख्यमंत्री का आदेश आ गया है, इसलिए अब छापेमारी नहीं होगी। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 अजय कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारी घबराएं नहीं। किसी भी ईमानदार व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होंने देंगे। केवल उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हो रही, जिनके खिलाफ विभाग के पास कर चोरी के पुख्ता सबूत हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी दुकानों और बाजारों को खुला रखें, विभाग सहयोग करेगा उत्पीड़न नहीं। फतेहाबाद में भी जीएसटी विभाग की छापेमारी की अफवाह पर सोमवार को सदर बाजार ,जमुना गली, बजरिया, गल्ला मंडी, आगरा रोड समेत तमाम स्थानों के बाजार बंद हो गए। रविवार को फतेहाबाद के व्यापारियों ने विधायक छोटे लाल वर्मा का जीएसटी की छापेमारी के विरोध में घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा था। रुनकता में सोमवार की सुबह 11:00 बजे तक पूरा बाजार खुल चुका था। तभी किसी ने अफवाह फैला दी कि जीएसटी की टीम रुनकता आ रही है। इस पर पूरा बाजार बंद हो गया। हार्डवेयर से लेकर छोटे दुकानदार, चायवाले और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग करने वाले तक डर की वजह से दुकानें बंद करके भाग गए।

Share Now...