पुलिस में नौकरी की तलाश है तो असम राज्य के युवा यहां निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, असम ने बहुत सारे पद पर वैकेंसी निकाली है. इनके लिए अभी केवल नोटिफिकेशन जारी हुआ है, आवेदन शुरू नहीं हुए हैं. वे कैंडिडेट्स जो असम पुलिस के इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं.
नोट करें जरूरी तारीखें
असम पुलिस के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – slprbassam.in. इनके लिए आवेदन लिंक खुलेगा 15 अक्टूबर 2023 के दिन और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 1 नवंबर 2023.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 5563 पद पर भर्ती होगी. ये पद सब-इंस्पेक्टर, कॉन्सटेबल आदि के हैं. आवेदन से पहले वेबसाइट पर दिया नोटिस जरूर चेक कर लें. साथ ही लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
नहीं लगेगा शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षि योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद के लिए सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसके लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट आदि का आयोजन किया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन ही अंतिम होगा. अन्य कोई भी डिटेल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.